ऐसे चेक करें अपना नाम
स्टेप 1 सबसे पहले आपको राशन कार्ड में नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल पर जाना होगा। इस लिंक nfsa.gov.in पर क्लिक करते हुए भी आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़े : Gold Rate Today : सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो न करें देर, आज ये है बाजार भाव स्टेप 2 वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मेन स्क्रीन पर कई सारे अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे। जिसमें से आपको सबसे ऊपर मेनू में राशन कार्ड (Ration Cards) के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद राशन कार्ड डिटेल ऑन स्टेट पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतना होने के बाद आपको सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा, जिसमें से आपको अपना राज्य का नाम चुनते हुए उसे सेलेक्ट करना है। यानी अगर आप उत्तर प्रदेश के हैं, तो यूपी के विकल्प को चुनें। आपके सामने सभी जिलों का नाम होगा, जिसमें से आपको अपने जिले का नाम ढूंढकर उसे सेलेक्ट करना है।
स्टेप 3 अपना नाम चेक करने के लिए आपको पूरी डिटेल भरनी होंगे, उसी कड़ी में राज्य, जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद अब आपको शहरी या ग्रामीण ब्लॉक का नाम दिखेगा। वहीं अगर आपको शहरी क्षेत्र के राशन कार्ड में अपना नाम देखना है, तो इस ब्लॉक को चुनें।
स्टेप 4 इतना होने के बाद आपको अपनी ग्राम पंचायत का नाम चुनना होगा, बता दें यह ऑप्शन केवल ग्रामीण ब्लॉक के लिए उपलब्ध होगा। स्टेप 5 कई तरह के कार्ड के विकल्प आपके सामने होंगे, इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि आपको जिस कार्ड में अपना नाम चेक करना है, उसे चुनें। इसके बाद राशन कार्ड में अगर आपका नाम है तो दिख जाएगा।