scriptइस मामूली विवाद में दो सम्प्रदाय के लोग आ गए आमने-सामने, जमकर मारपीट के बाद हुर्इ कर्इ राउंड फायरिंग | hindus and muslims clash infront in meerut | Patrika News
मेरठ

इस मामूली विवाद में दो सम्प्रदाय के लोग आ गए आमने-सामने, जमकर मारपीट के बाद हुर्इ कर्इ राउंड फायरिंग

मौके पर समय से पहुंच गर्इ पुलिस, नहीं तो बढ़ जाती बात

मेरठOct 12, 2018 / 02:45 pm

sanjay sharma

meerut

इस मामूली विवाद में दो सम्प्रदाय के लोग आ गए आमने-सामने, जमकर मारपीट के बाद हुर्इ कर्इ राउंड फायरिंग

मेरठ। सप्ताह में दूसरी बार सांप्रदायिकता की आग। कुछ ऐसा ही अपने मेरठ का मिजाज। जरा सी बात पर एक-दूसरे का खून बहा देना और मामूली विवाद पर सांप्रदायिक बवाल होना यहां पर आम बात है। गुरूवार को परतापुर में खेत से साइकिल निकालने को लेकर दो संप्रदाय के लोगों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद पूरा क्षेत्र संप्रदायिकता के आग में चिंगारी फैलने लगी थी। वो तो पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला नहीं तो पूरा इलाका ही इसकी चपेट में आने लगा था। आरोप है कि संप्रदाय विशेष के दर्जनों आरोपियों ने एक घर पर हमला करते हुए पूरे परिवार को जमकर पीटा और कई राउंड फायरिंग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार हालात संभाले। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जंगल में झोपड़ी के अंदर चलती मिली तमंचा बनाने की बड़ी फैक्ट्री, पुलिस पहुंची तो दंग रह गर्इ यहां का नजारा देखकर

खेत से गुजरते हुए हुर्इ थी मामूली झड़प

काशी गांव निवासी राजपाल के अनुसार शाम करीब पांच बजे वह अपने पुत्र चिंटू के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी बीच गांव में रहने वाला इमरान उसके खेत से जबरन अपनी साइकिल लेकर निकलने लगा। राजपाल के अनुसार उसने इमरान का विरोध किया तो इमरान उसे भुगत लेने की धमकी देकर वहां से चला गया। आरोप है कि खेत से लौटकर पिता-पुत्र अपने घर पहुंचे ही थे कि इमरान के साथ संप्रदाय विशेष के दो दर्जन से अधिक युवकों ने राजपाल के घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडो से राजपाल और उसकी पत्नी मंजू व पुत्र चिंटू की जमकर पिटाई करते हुए उनके घर में तोड़फोड़ कर दी। तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच दूसरे संप्रदाय के ग्रामीणों ने आरोपियों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि आरोपियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। उधर, फायरिंग के चलते इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी के बाद इंस्पेक्टर नीरज मलिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए ग्रामीणों को शांत किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में उनके घरों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं पीड़ित पक्ष ने इमरान, इसरार व जुल्फिकार सहित दो दर्जन के खिलाफ तहरीर दी है।
यह भी पढ़ेंः दूध की डेयरी में हो रहा था ये काम, पुलिस अफसरों ने मारा छापा तो खुला यह बड़ा राज

बोले अधिकारी

इस बारे में जब एसएसपी अखिलेश कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Hindi News / Meerut / इस मामूली विवाद में दो सम्प्रदाय के लोग आ गए आमने-सामने, जमकर मारपीट के बाद हुर्इ कर्इ राउंड फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो