भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर ग्रेनेड आैर फायरिंग से हमले की इन गुत्थियाें को सुलझाने में पुलिस अफसरों को आ रहे पसीने
खुफिया एजेंसियां, फाेरेंसिक टीम आैर सीआरपीएफ की आेर से भी मामले की जांच की जा रही है, लेकिन नतीजा सिफर है। हालांकि एसएसपी ने इस बात का दावा किया है कि इस घटना में शामिल हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। सरधना विधायक संगीत सोम का कहना है कि उनका किसी पर संदेह नहीं है आैर पुलिस जांच पर पूरा भरोसा है। एेसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ होनी चाहिए। वहीं इस मामले पर हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि इस हमले में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार और आतंकियों की मिलीभगत है। जब भाजपा के विधायक ही सुरक्षित नहीं तो जनता का क्या होगा। साथ ही उन्होंने इसके राजनीतिक स्टंट होने की बात भी कहते हुए घटना की सीबीआई जांच की मांग की।
अखिलेश के इस खास सिपाही ने संगीत सोम के घर पर हमले काे लेकर दिया बड़ा बयान, भाजपा नेताआें को भी एेसे घेरा
यह गुत्थी किसी को नहीं आ रही समझ
विधायक संगीत सोम के कैंट स्थित घर से मिले बिना डेटोनेटर के हैंड ग्रेनेड से वह कैप भी गायब थी, जो डेटोनेटर को कवर करने के लिए लगाई जाती है। गुरुवार की देर रात विधायक के साथ एस्कॉर्ट में चलने वाली जिप्सी की छत पर यह कैप पड़ी मिली। हमले के बाद से जिप्सी पेट्रोल पंप और सरधना तक गई, फिर भी कैप नहीं गिरी। इससे सवाल खड़े हो रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। डेटोनेटर अभी भी पुलिस को नहीं मिला है।
लखनऊ शूटआउट: पुलिस की गोली से एप्पल के मैनेजर की मौत मामले में सपा प्रवक्ता का बड़ा बयान, मचा हड़कंप
सूत्रों का कहना है कि जब गुरुवार को पुलिस मौके पर कैप की तलाश कर रही थी तभी विधायक के कुछ लोगों ने बताया कि एक वस्तु जिप्सी की छत पर भी पड़ी है। पुलिस ने देखा तो वह हैंड ग्रेनेड की कैप थी। यहां पर सवाल उठता है कि आखिर हैंड ग्रेनेड जमीन पर नीचे पड़ा था, उसकी कैप जिप्सी पर कैसे पहुंच गई, जबकि डेटोनेटर भी हैंड ग्रेनेड में नहीं था। हैंड ग्रेनेड पर गोबर लगा होने से साफ है कि वह काफी पुराना है। उसकी पिन भी गायब थी। पिन भी होती तो बिना डेटोनेटर के नहीं फट सकता था। एसएसपी ने बताया कि हैंड ग्रेनेड के पीछे लगने वाली कैप पुलिस को मिल गई है। हैंड ग्रेनेड के साथ-साथ इस कैप को भी जांच के लिए भेजा जाएगा।