यह भी पढ़ेंः
बसपा प्रदेशाध्यक्ष मुनकाद अली के भाई पर पुलिस ने कसा शिकंजा, घर से है फरार, महिलाओं से पूछताछ परिवहन विभाग के अनुसार सड़क हादसों में मरने वालों की सबसे अधिक संख्या दुपहिया वाहन सवारों की होती है। इनमें से अधिकांश बिना हेलमेट के होते हैं। पिछले कई महीने से यातायात विभाग की सख्ती के चलते मेरठ में अब करीब 50 प्रतिशत लोग हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने लगे हैं। जिससे हादसों में मरने वालों की कमी आई है। अब नियमावली 1998 के तहत दोपहिया वाहन पर बैठने वाली दोनों सवारियों को भी हेल्मेट पहनने पर जोर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः
यूपी के इन जनपदों में बढ़ते प्रदूषण के कारण डीजल और पेट्रोल के पुराने वाहन सीज करने के आदेश एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी के अनुसार यातायात माह में बाइक पर पीछे बैठने वाली सवारी को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक किया जाएगा। हेलमेट पहनने के लाभ बताए जाएगे। इसके बाद भी अगर यातायात नियमों का पालन नहीं किया गया तो चालान की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कार में ड्राइविंग सीट के पास बैठने वाले के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य किया गया है। ऐसा न करने पर कार चालक पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। यातयात माह का शुभारंभ एडीजी प्रशांत कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईजी रेंज और एसएसपी सहित यातायात एसपी मौजूद रहे।