script24 घंटे के भीतर पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर इस शहर के हर गली-मोहल्ले को किया जा रहा सैनिटाइज | Health department-Nagar Nigam teams descended on roads for sanitized | Patrika News
मेरठ

24 घंटे के भीतर पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर इस शहर के हर गली-मोहल्ले को किया जा रहा सैनिटाइज

Highlights

मेरठ की गलियों और चौराहों को किया जा रहा सैनिटाइज
स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम उतरी सड़कों पर
सील किए गए तीन मोहल्ले को भी किया गया सैनिटाइज

 

मेरठMar 29, 2020 / 04:42 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम ने शहर की हर गली, चौराहे सहित दुकानों और घरों को सैनिटाइज किया। इस मुहिम में स्थानीय दमकल विभाग के जवान भी मुस्तैद रहे। फायर टेंडर के माध्यम से सड़कों पर छिड़काव किया गया है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, इलाके के हर घर जाकर टीम कर रही जांच

निगम ने सील किए गए तीन मोहल्लों हुमायूं नगर, शास्त्रीनगर का सेक्टर 13 और शोहराबगेट के हजारों घरों और दुकानों को सैनिटाइज किया। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों को भी करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन अधिकांश चौराहों और मोहल्लों को सैनिटाइज किया गया। रविवार की सुबह से ही वार्डों को सैनिटाइज करने के लिए टीमें निकल गई हैं। निगम और स्वास्थ्य विभाग की इस मुहिम में दर्जनों से अधिक सफाई कर्मचारी शहर को सैनिटाइज करने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान घर में झगड़े के बाद बिजली कर्मचारी ने खुद को गोली मारी, छोटे भाई से पुलिस कर रही पूछताछ

टीम ने पहले सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया था और अब हर मोहल्ले, घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान यहां तक कि हाइवे पर गुजरने वाले आपात वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके। महानगर के अधिकांश आवास और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सैनिटाइज किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान चौराहों पर स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीमें अपनी गाडियों के साथ पहुंची और चौराहों के अलावा गलियों और मोहल्लों केा भी सैनिटाइज किया गया।

Hindi News / Meerut / 24 घंटे के भीतर पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर इस शहर के हर गली-मोहल्ले को किया जा रहा सैनिटाइज

ट्रेंडिंग वीडियो