पुलिस के अनुसार सरूरपुर थाना पुलिस आज बुधवार सुबह मेरठ-करनाल हाईवे पर जीप से गश्त पर थी। इस दौरान जीप में सब इंस्पेक्टर जावेद हुसैन और दो सिपाही और बैठे थे। जबकि थाने के हेडकांस्टेबल हाथरस नगला सेवा थाना शहपऊ निवासी संजीत कुमार बाहर खड़े थे। इसी दौरान शामली की ओर से फरीदाबाद निवासी मनोज कैंटर लेकर मेरठ की तरफ जा रहा था। बताया जाता है कि सलावा रजवाहा के पास मेरठ-करनाल हाईवे पर कैंटर चालक मनोज को झपकी लग गई और वह कैंटर से अपना नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद कैंटर रजबहे की रेलिंग दीवार तोड़ते हुए पुलिस जीप से तेज रफ्तार से जा भिड़ा।
जिससे हादसे में बाहर खड़े हेड कांस्टेबल संजीत कुमार को कैंटर ने कुचल दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सब इंस्पेक्टर जावेद हुसैन और दो सिपाही बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत एंबुलेंस से हेड कांस्टेबल को पहले सीएचसी भेजा। जहां पर हालत गंभीर देख उनको मेरठ रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल संजीत कुमार की थाने में एक पखवाड़े पूर्व ही तैनाती हुई थी। हेड कांस्टेबल का गाजियाबाद से सरूरपुर थाने में स्थानांतरण हुआ था।
बताया जाता है कि कैंटर को अपनी तरफ आता देख संजीत जीप से उतरे और भागने का प्रयास कर रहे थे। वह उसकी चपेट में आ गए। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल संजीत कुमार अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गाजियाबाद में रहते थे। गाजियाबाद में उनके परिवार को जानकारी घटना की सूचना दी गई है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। घर पर दशहरा पूजन की तैयारी चल रही थी जो हादसे की जानकारी के बाद धरी रह गई।