पर्व को लेकर बाजार इस समय पूरी तरह से गुलजार हैं। बाजारों में चूड़ी, ब्यूटी पार्लर व अन्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं हरियाली तीज की तैयारियों में जुटी हुई हैं। तीज का त्यौहार सावन माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है। हरियाली तीज के बाद से ही त्यौहारों की शुरुआत हो जाती है। तीज के बाद नाग पंचमी, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और उसके बाद नवरात्र पर्व होते हैं।
यह भी पढ़े : मेरठ में चल रहा था फर्जी मैरिज ब्यूरो,शादी तय होने पर शातिर युवतियां करती थीं ये काम पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते हरियाली तीज पर्व भी बंदिशों के कारण नहीं मनाया जा सका था। जिसके चलते सुहागन महिलाओं को घरों के भीतर ही रहकर हरियाली तीज बनाने की अनुमति थी। लेकिन अब जबकि कोरोना संक्रमण के चलते सभी बंदिशों को समाप्त कर दिया गया जो पर्व मनाने पर लगी पाबंदिया भी खत्म हो गई है। जिसके चलते त्यौहार और पर्व भी लोग अब उत्साह के साथ मना रहे हैं।