इस जेल में पहुंचते ही बजरंगी की हत्या का आरोपी हुआ परेशान, पूरी रात रहा एेसा हाल
गन्ना विभाग में कर्मचारियों के सुचितापूर्ण तरीके से कार्य करने की अपेक्षा और अपने दायित्वों का निर्वहन पारदर्शी ढ़ंग से किए जाने का एक मूल्यांकन अभियान मुख्यालय स्तर पर चलाया जा रहा है। इस क्रम में जिला गन्ना अधिकारी बागपत सुशील कुमार के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही की गई है। सुशील कुमार के विरूद्व बागपत जिले की गन्ना सर्किल-बसी के गन्ना सर्वेक्षण वर्ष-2016-17 वास्ते पेराई सत्र 2017-18 में गन्ना पौधा क्षेत्रफल के सापेक्ष वर्तमान सत्र में पेड़ी का क्षेत्रफल त्रुटिपूर्ण/बढ़ाकर अंकित करने, सामान्य पौधा क्षेत्रफल अलग-अलग स्तर पर भिन्न-भिन्न अंकित करने आदि की अनियमितता के संज्ञान में आने पर गन्ना आयुक्त उप्र लखनऊ के स्तर से अपर गन्ना आयुक्त (शोध एवं समन्वय) मुख्यालय लखनऊ की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया।
फील्ड आॅफिसर ने नहीं हटार्इ बाइक तो इस भाजपा नेता के भार्इ ने मार दी गोली
इसी प्रकार ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मंसूरपुर उपेन्द्र सिंह, बेलवाड़ा के अशोक बाबू एवं दौराला के दिलीप सिंह को त्रुटिपूर्ण टीडीएस कटौती की वापसी में अपेक्षित वसूली न कराने पर इनके विरूद्व भी अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।इसके अतिरिक्त गन्ना पर्यवेक्षक जनपद-रामपुर अजय कुमार सक्सेना व गन्ना पर्यवेक्षक जनपद-मेरठ वेदपाल सिंह द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने व बिना अवकाश स्वीकृति के अपने कार्य से अनुपस्थित रहने तथा कर्मचारी आचरण नियमावली, 1956 के विपरीत आचरण करने आदि आरोपों के आधार पर इनके विरूद्व भी अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।