बुधवार को मेरठ सराफा बाजार में चांदी का भाव 63,440 रुपये प्रति किग्रा रहा था। इससे पहले भी सोना चांदी के दामों में बदलाव होता रहा। अब तक मई में सोने के कीमत की बात करें तेा मई में मेरठ में सोने का भाव सबसे ज़्यादा 52,980 रुपये तक गया है। वहीं सोने का भाव मई में सबसे कम 51,050 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। मेरठ में सोने का मई में औसत मूल्य 51,883 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। जबकि एक मई को सोने का भाव खुलने के समय 52,480 प्रति दस ग्राम तक रहा था। कल बुधवार को समापन भाव 52,370 रहा था।
यह भी पढ़े : Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच रविवार को ये है मेरठ में पेट्रोल का भाव अगर मई में अब तक चांदी के भाव की बात करें तो चांदी की मई में सबसे ज़्यादा कीमत 65,430 रुपये प्रति किग्रा रही थी। जबकि मई में चांदी के सबसे कम दाम 60,140 प्रति किग्रा तक रहे। मई में चांदी का औसत मूल्य 62,837 रुपये प्रति किग्रा थे। एक मई को कारोबारी सत्र की शुरूआत में चांदी की कीमत 65,430 रुपये प्रति किग्रा थी। जबकि कल बुधवार यानी 25 मई को बाजार बंद के समय चांदी का भाव 63,440 प्रति किग्रा तक रहा।