scriptGold price जबरदस्त गिरावट के साथ छह दिन में 3500 रुपये सस्ता हुआ साेना, जानिए वजह | Gld prices drop drastically by Rs 3500 in six days | Patrika News
मेरठ

Gold price जबरदस्त गिरावट के साथ छह दिन में 3500 रुपये सस्ता हुआ साेना, जानिए वजह

Gold price

लाेगाें ने एक ही दिन में कर ली कराेड़ों रुपये की खरीददारी
खरीददारी और निवेश के लिए वर्तमान समय बिल्कुल सही

मेरठFeb 06, 2021 / 11:46 am

shivmani tyagi

gold-rate.jpg

Gold price today

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ. ( Gold price )

एक सप्ताह में सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट
एशिया की सबसे बड़ी सोना मंडी में लोगों की जुटी भीड़
अभी सोने के भाव और ज्यादा नीचे आने की संभावना
एक फरवरी को बजट के दौरान सोना आयात में टैक्स की कटौती ( International gold price ) के बाद सोने के भाव ( Gold Price ) तेजी से नीचे गिर रहे हैं जिसके चलते लोगों का सोना खरीद के प्रति रूझान बढा है। इस रूझान का ही असर है कि दो दिन में एशिया की सबसे बड़ी स्वर्ण मंडी कही जाने वाले अकेरे मेरठ शहर में लाेगाें ने तीन करोड़ रुपये के कीमत का साेना खरीद लिया।
यह भी पढ़ें

पेट्रोल और डीजल के दामों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिये आपके शहर में रेट

सोने के पुराने व्यापारियों और स्वर्ण आभूषण कारीगरों का मानना है कि सोने के भाव ( Gold rate ) अभी और नीचे जा सकते हैं। कारीगरों और सोना व्यापारियों ने सोने के भाव अभी 45 हजार रुपये से नीचे जाने की उम्मीद जताई है। गोल्ड बाजार ( gold markets ) में सोने के दाम पिछले एक सप्ताह में 3500 रुपये तक गिर गए हैं। सप्ताह के आखिरी दिन दस ग्राम ( gold price per 10 gram ) सोने का दाम ( Gold price today ) 47,820 रुपये प्रति दस ग्राम है। गुरुवार को सोने के दाम 48,880 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। यानी एक दिन में ही करीब एक हजार रुपये तक सोने का दाम गिर चुका है।
पिछले एक सप्ताह में सोने के दाम ( Latest gold price )
06 फरवरी साेने के दाम 47,820
05 फरवरी साेने के दाम 47,820
04 फरवरी साेने के दाम 48,880
03 फरवरी साेने के दाम 48,880
02 फरवरी साेने के दाम49,540
01 फरवरी साेने के दाम 50,260

Hindi News / Meerut / Gold price जबरदस्त गिरावट के साथ छह दिन में 3500 रुपये सस्ता हुआ साेना, जानिए वजह

ट्रेंडिंग वीडियो