scriptGanga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे का बदला गया रूट, अब मेरठ से बलिया पहुंचना आसान, इन जिलों को होगा बड़ा फायदा | Patrika News
मेरठ

Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे का बदला गया रूट, अब मेरठ से बलिया पहुंचना आसान, इन जिलों को होगा बड़ा फायदा

Ganga Expressway: अब मेरठ से बलिया पहुंचना और भी आसान होने वाला है। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

मेरठSep 11, 2024 / 09:06 pm

Prateek Pandey

Ganga Expressway
Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेस-वे के रुट में बड़ा बदलाव हुआ है। 350 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण के एक्सटेंशन का रूट बदल गया है। अब गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर होते हुए बलिया तक जाएगा।

दूसरे चरण का सर्वे पूरा

रुट में परिवर्तन करते हुए गंगा एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण में वाराणसी और गाजीपुर होते हुए बलिया तक तकरीबन 350 किलोमीटर लंबे इस 6 लेन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। अब यूपीडा ने दूसरे चरण का सर्वे भी पूरा कर लिया है। सरकार जल्द ही भूमि अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन दे सकता है।
यह भी पढ़ें

भादो में फिर बिगड़ा मानसून, पश्चिमी यूपी के इन जिलों में IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, इन जिलों में बाढ़ की संभावना

रुट में क्या हुआ परिवर्तन

पहले प्रयागराज से मिर्जापुर होते हुए वाराणसी रिंग रोड तक जाना तय हुआ था लेकिन अब गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मिर्जापुर होते हुए भदोही, वाराणसी, गाजीपुर से बलिया निकल जाएगा। अब गंगा एक्सप्रेसवे के रूट में बदलाव कर दिया गया है। अब सबसे ज्यादा जमीन गाजीपुर में अधिग्रहित की जानी है। गाजीपुर में सैदपुर के 64 और मुहम्दाबाद तहसील के 64 गांव के साथ सदर तहसील के 55 गांव की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसके साथ ही वाराणसी के पिंडरा के 22 और सदर के 53 गांवों से यह एक्सप्रेस वे गुजरने का प्लान है।

Hindi News / Meerut / Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे का बदला गया रूट, अब मेरठ से बलिया पहुंचना आसान, इन जिलों को होगा बड़ा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो