यह भी पढ़ेंः
मंदबुद्धि युवती को शराब पिलाने के बाद किया गैंगरेप, पुलिस के आने से पहले ही ग्रामीणों ने आरोपियों को दी सजा एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सरधना में बिनौली रोड पर कैनरा बैंक का एटीएम है। कुछ चोर गुरुवार रात करीब 1.45 बजे एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश इकबाल, सलाउद्दीन, गुलफाम निवासी ग्राम लोई थाना फुगाना और शाहरुख निवासी ग्राम बिजाना थाना बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) हैं। इनसे एक तमंचा, चाकू, ऑक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर, लोहे के दो सब्बल, वैगनआर कार बरामद की है।
यह भी पढ़ेंः
VIDEO: सगे भाइयों ने युवक की हत्या की और खुद थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा आए, जानिए पूरा मामला इनका एक साथी इरफान निवासी खतौली फरार है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने अपनी कार की डिग्गी में ऑक्सीजन और एलपीजी सिलेंडर फिट कर रखा था। किसी भी एटीएम बूथ के सामने कार खड़ी कर ये गैस सिलेंडरों से गैस कटर चालू करते थे। गैस कटर से ताले तोड़कर एटीएम मशीन के बांयी तरफ की उस प्लेट को गैस कटर से काटते थे, जहां बॉक्स में रुपये रखे होते थे। उसके बाद उसमें से रुपये निकाल लेते थे। पकड़े गए लोग अधिकतर रात को दो बजे से चार बजे के बीच वारदात को अंजाम देते थे। ये लोग दिन में एटीएम की रेकी करते थे और उसके बाद रात में घटना करते थे। अमूमन ये ऐसे एटीएम को चुनते थे, जो ग्रामीण क्षेत्र में लगे हुए हैं या फिर हाइवे पर मुख्य मार्ग पर। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..