scriptएटीएम मशीन को काटकर उखाड़ लेता था यह गैंग, पुलिस ने अपने सामने करवाया ऐसा तो सब सन्न रह गए, देखें वीडियो | gang cut ATM machine and uproot police 4 caught | Patrika News
मेरठ

एटीएम मशीन को काटकर उखाड़ लेता था यह गैंग, पुलिस ने अपने सामने करवाया ऐसा तो सब सन्न रह गए, देखें वीडियो

Highlights

मेरठ पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया
इस गैंग के सदस्य गैस कटर साथ लेकर चलते थे
हरियाणा में एटीएम की कई घटनाओं को दिया अंजाम

 

मेरठOct 12, 2019 / 04:35 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो गैस कटर से एटीएम मशीन को काटने और उखाडऩे का काम करते थे। ये गिरोह वारदात के दौरान अपने साथ गैस कटर मशीन साथ रखता था। इस गिरोह ने हरियाणा में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इस गिरोह को मेरठ की सरधना पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन मिनट का एक डेमो वीडियो भी जारी किया है, जिसमें ये आरोपी ताले तोडऩे से लेकर एटीएम मशीन काटने के बारे में बता रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः मंदबुद्धि युवती को शराब पिलाने के बाद किया गैंगरेप, पुलिस के आने से पहले ही ग्रामीणों ने आरोपियों को दी सजा

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सरधना में बिनौली रोड पर कैनरा बैंक का एटीएम है। कुछ चोर गुरुवार रात करीब 1.45 बजे एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश इकबाल, सलाउद्दीन, गुलफाम निवासी ग्राम लोई थाना फुगाना और शाहरुख निवासी ग्राम बिजाना थाना बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) हैं। इनसे एक तमंचा, चाकू, ऑक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर, लोहे के दो सब्बल, वैगनआर कार बरामद की है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: सगे भाइयों ने युवक की हत्या की और खुद थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा आए, जानिए पूरा मामला

इनका एक साथी इरफान निवासी खतौली फरार है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने अपनी कार की डिग्गी में ऑक्सीजन और एलपीजी सिलेंडर फिट कर रखा था। किसी भी एटीएम बूथ के सामने कार खड़ी कर ये गैस सिलेंडरों से गैस कटर चालू करते थे। गैस कटर से ताले तोड़कर एटीएम मशीन के बांयी तरफ की उस प्लेट को गैस कटर से काटते थे, जहां बॉक्स में रुपये रखे होते थे। उसके बाद उसमें से रुपये निकाल लेते थे। पकड़े गए लोग अधिकतर रात को दो बजे से चार बजे के बीच वारदात को अंजाम देते थे। ये लोग दिन में एटीएम की रेकी करते थे और उसके बाद रात में घटना करते थे। अमूमन ये ऐसे एटीएम को चुनते थे, जो ग्रामीण क्षेत्र में लगे हुए हैं या फिर हाइवे पर मुख्य मार्ग पर। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / एटीएम मशीन को काटकर उखाड़ लेता था यह गैंग, पुलिस ने अपने सामने करवाया ऐसा तो सब सन्न रह गए, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो