150 पहुंचा अनार,संतरा 120 रुपये किलो बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन के चलते वहां से आने वाली फलों की आवक काफी कम हो गई है। अनार की आवक भी बहुत कम होने से थोक रेट चढ़कर 90 से 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। फुटकर में 150 रुपये किलो में अनार बिक रहा है। कोरोना मरीजों और इम्यूनिटी बढ़ाने में बेहद फायदेमंद संतरे की मांग ने जोर पकड़ तो इसके थोक भाव 100 रुपये किलो हो गए, जबकि फुटकर में यही संतरा 120-130 रुपये किलो बिक रहा है। संतरा कोई बाहर से नहीं बल्कि कोल्ड स्टोरेज में रखे संतरे से ही बाजार का काम चल रहा है। कीवी का थोक रेट 90 रुपये प्रति पीस हो गया है। पहले कीवी थोक में 400 रुपये में 30 पीस का एक डिब्बा मिलता था। जो अब बढ़कर करीब 1100 से 1200 रुपये डिब्बा हो गया है। थोक रेट 90 में है तो फुटकर रेट 100 के ऊपर तय है।
केले और अंगूर पर नहीं पड़ा फर्क उधर, केले और अंगूर की कीमतों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। केले का थोक रेट 25 से 30 रुपये दर्जन और फुटकर में 50—60 रुपये दर्जन है। वहीं अंगूर का दाम 70 से 80 रुपये किलो है। फुटकर में अंगूर 100—120 रुपये किलो बिक रहा है। फल व्यापारी सलीम खान का कहना है कि फलों की आवक बहुत कम हो गई है। जबकि कोरोना संक्रमण काल में इसकी मांग अधिक बढ़ी है। वहीं इसी कारण से दामों में भी बढोतरी हुई है।