प्राचार्य डा0 अंजू सिंह ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैडेट्स राष्ट्र की अमूल्य मानव निधि हैं उन्हें राष्ट्र निर्माण हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए व परिवार, संस्था, समाज और राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी इकाई सीनियर अंडर ऑफ़िसर ख़ुशी शर्मा और ख़ुशी सिंह, आँचल, सपना, गीतांजलि, स्नेहा सहित सभी कैडेट्स ने मिलकर किया। सभी कैडेट्स उपस्थित रहे। कालेज के समाजशास्त्र विभाग में शिक्षक दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा0 लता कुमार के साथ राजनीतिविज्ञान विभाग प्रभारी डा अनुजा गर्ग, समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डा0गीता चौधरी व डा0मनीषा भूषण ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी व छात्राओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का आयोजन एमए समाजशास्त्र की छात्राओं कु0 शालू व कु0 शिवानी तथा शोध छात्रा कु0 दीपा ने किया। समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं ने हर्ष सहभागिता की।
Teacher’s Day 2022 in CCSU Meerut : ज्ञान और विज्ञान के मिश्रण से शिक्षक बनता है सफल – प्रोफेसर संगीता शुक्ला
वहीं दूसरी ओर कैंट स्थित सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सेंट मैरिज एकेडमी स्कूल के पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा प्रधानाचार्य ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन तथा स्कूल में 25 वर्ष अपनी सेवाओं के पूर्ण करने का कीर्तिमान स्थापित करने वाले 4 शिक्षक आरओ न्यूटन, रेखा चौधरी, असुंथा जोसफ, मीनाक्षी अहलूवालिया को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया । इस मौके पर एक्समा के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री अप्पूर्व गुप्ता, सचिव अजय वर्मा, अभिषेक जैन, अंकित सिंघल, अजय अन्थोनी, ललित नौटियाल आदि मौजूद रहे।