तस्वीरों में देखें: सात लाख के इनामी मुन्ना बजरंगी की कहानी
जानकारी के अनुसार बड़ौत में विधायक रह चुके बसपा के कद्दावर नेता लोकेश दीक्षित को दो माह पहले ही दस लाख रुपये की रंगदारी की धमकी मिली थी।पूर्व विधायक का आरोप है कि उनकों यह धमकी मुन्ना बजरंगी ने दी थी।जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी।जिसमें उन्होंने बताया था कि जेल में बंद मुन्ना बजरंगी ने उन्हें दस लाख रुपये रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।इसी मामले में सोमवार को मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी।इसके लिए मुन्ना को रविवार रात को ही झांसी से बागपत कोर्ट में शिफ्ट किया गया था।लेकिन सोमवार को पेशी से पहले ही उसकी जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गर्इ।
मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने कहा- भाजपा के इस केंद्रिय मंत्री समेत इन नेताआें ने करार्इ पति की हत्या
बसपा नेता ने अब की यह मांग
वहीं पूर्व बसपा विधायक लाकेश दीक्षित ने कहा कि जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या हैरान करने वाली है। लेकिन अब उन्हें अपनी हत्या का डर बना हुआ है।इतना ही नहीं वह इस बात से भी परेशान है कि हत्यारों ने उनके मुकदमें में पेशी पर आए मुन्ना बजरंगी को इसकी आड़ में हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि यह साजिश रची गर्इ है।जिसका जल्द से जल्द खुलासा होना चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा की मांग भी की है।