यह भी पढ़ेंः
Weather Alert: कोहरे से मिली राहत, अब इन दो दिनों में बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड गणतंत्र दिवस के नजदीक आते ही पुलिस चुस्त-दुरुस्त हो गई है। शनिवार को एसएसपी के निर्देश पर जिले की सीमा पर पुलिस ने मोदीपुरम टोल प्लाजा के निकट, मोदीनगर-मेरठ सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शहर के विभिन्न थानों का फोर्स अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग में जुटा रहा। पुलिस ने सभी कारों व बाइकों को रोककर उनकी चेकिंग की।
यह भी पढ़ेंः
27 से शुरू हो रही सीएम योगी की गंगा यात्रा, जानिए कहां-कहां से गुजरेगी इसी प्रकार सरधना में भी सभी पुलिस चौकियों पर संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। मुजफ्फरनगर-शामली जनपद बार्डर पर भी वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी रहा। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि एहतियात के तौर पर जिले की सीमाओं में चेकिंग की गई और महानगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।