मेरठ सराफा एशिया के सबसे बड़े सोना ज्वैलरी बाजारों में शुमार है। यहां के सराफा बाजार में बने सोने और चांदी के आभूषण देश ही नहीं विदेशों तक में प्रसिद्ध हैं। करोडों रुपये का प्रतिदिन कारोबार करने वाले इस सराफा बाजार में सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। जर्जर बिजली के तार मौत बनकर लटक रहे हैं। ऐसे ही बिजली के केबल में आग लगी तो हड़कंप मच गया।
मेरठ•Apr 24, 2022 / 12:56 pm•
Kamta Tripathi
एशिया के सबसे बड़े सराफा बाजार में मौत बनकर झूल रहे बिजली के तारों में आग से अफरा—तफरी
Hindi News / Meerut / एशिया के सबसे बड़े सराफा बाजार में मौत बनकर झूल रहे बिजली के केबल में आग से अफरा—तफरी