scriptटेनिस बॉल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण, लाखों का माल जलकर राख | fire in tennis ball factory in meerut | Patrika News
मेरठ

टेनिस बॉल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण, लाखों का माल जलकर राख

Highlights:
-थाना टीपी नगर क्षेत्र में स्थित है फैक्ट्री
-दमकल की 6 गाडियों ने पहुंचकर किया आग पर काबू
-लाखों के नुकसान का अनुमान

मेरठMay 01, 2020 / 05:22 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2020-05-01_17-22-08.jpg
मेरठ। जिले के थाना टीपी नगर क्षेत्र के स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में बंद पड़ी फैक्टरी में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लगी गई। आग से फैक्ट्ररी के आसपास के इलाके में भगदग मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद पास में स्थित एक अन्य कंपनी भी चपेट में आने से बाल—बाल बच गई। आग से फैक्टरी में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़ें

मई के पहले ही दिन तापमान ने तोड़ दिया 49 साल का रिकार्ड

आग की सूचना पर करीब आधा दर्जन दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची। दमकल की इन गाड़ियों ने करीब ढेड़ घंटा तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भीषण आग को देखकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा को अवगत कराया। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आग लगने की जानकारी ली तो फैक्ट्री मालिक आग लगने का कारण तक नहीं बता पाए। फैक्ट्री मालिक के अनुसार फैक्ट्री में टेनिस बॉल बनाने का काम होता था। लॉकडाउन के चलते फैक्टी बंद चल रही थी।
दरअसल, टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित स्पोर्टस कॉप्लेक्स में टेनिक वॉल बनाने की एक फैक्ट्री है। लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री बंद है। शुक्रवार सुबह फैक्ट्री के आसपास रहने वालों ने उसमें से धुंआ उठता देखा तो इसकी जानकारी मालिक को दी। लेकिन चंद पलों में फैक्ट्री आग के गोले में तब्दील हो गई। आग की लपटों ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचती तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
यह भी पढ़ें

डीएम ने दी चेतावनी, गरीबों का राशन लेने गए ‘अमीर’ तो दर्ज होगी एफआईआर

फैक्ट्री में रखे रबड़ के ड्राम और कैमिकल ने आग पकड़ ली। इतना ही नहीं फैक्ट्री के बराबर में एक कंपनी तक भी आग की लपटें पहुंचनी शुरू हुई तो दमकल विभाग को उन लपटों को वहां तक पहुंचने से रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल की छह गाड़ियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग से अभी नुकसान का आंकलन करना मुश्किल है। वैसे लाखों का नुकसान हो चुका है। फैक्ट्री में ही गोदाम भी था जहां पर लाखों रूपये की टेनिस गेंद का बना हुआ स्टाक रखा हुआ था।

Hindi News / Meerut / टेनिस बॉल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण, लाखों का माल जलकर राख

ट्रेंडिंग वीडियो