(fire in meerut ) आग से लाखों के कीमती उपकरण जल गए। बताया जाता है कि डेयरी के पीछे खेत में किसी किसान ने आग लगाई थी। उसी आग की चिंगारी डेयरी के नवनिर्मित प्लांट तक पहुची और चिंगारी ने भयानक आग का रूप ले लिया। प्लांट में आग लगने पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन आग ने कुछ ही पल में विकराल रूप ले लिया। घटना रविवार को दोपहर के बाद की है। गगोल में डेयरी प्लांट के पीछे कुछ किसानों में अपने खेत में पड़े कबाड़ में आग लगा दी जिससे कि खेत की जुताई की जा सकें। आग की चिंगारी निकलने के बाद हवा के झोंके से पराग डेयरी के निर्माणाधीन प्लांट तक पहुंच गई। प्लांट में आग लगने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों को सूचना मिली। उसके बाद साइट इंजीनियर प्रवेश स्वामी ने परतापुर थाने और दमकल विभाग को आग की सूचना दी।
सीएफओ संतोष राय ने बताया कि परतापुर स्टेशन से तीन दमकल की गाडि़यों को मौके पर भेजा गया। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया जा सका है। निर्माणाधीन प्लांट में भी काफी कबाड़ पड़ा हुआ था। कबाड़ के साथ प्लांट में रखे लाखों के उपकरण भी जल गए हैं। साइट इंजीनियर प्रवेश स्वामी ने बताया कि अभी तक अनुमान के तौर पर लाखों का सामान जलना हुआ माना जा रहा है। आग पर काबू पाने के बाद जल गए उपकरणों की कीमत के बारे में आंकलन किया जा रहा है।