scriptफायर ब्रिगेड कर्मियों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए बचा लिया फंसा कबूतर, देखें वीडियो | Fire brigade men save pigeon life in Meerut | Patrika News
मेरठ

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए बचा लिया फंसा कबूतर, देखें वीडियो

Highlights

मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र में श्रीराम कालोनी का वाकया
दो दिन से हाईटेंशन लाइन के पास पेड़ में फंसा था कबूतर
एकत्र हुई भीड़ ने पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला

 

मेरठNov 02, 2019 / 05:38 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। दो दिन से हाईटेंशन लाइन के पास पेड़ पर फंसे कबूतर की जान बचाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घंटेभर तक रेसक्यू चलाया। इस दौरान आते-जाते लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, लोगों ने मेरठ पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाकर पुलिस का हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़ेंः कई लोग सड़क पर तोड़ रहे थे नियम, एसपी ट्रैफिक ने इनका चालान नहीं काटा, पहना दी माला, देखें वीडियो

मामला टीपीनगर क्षेत्र की श्रीराम कालोनी का है। यहां दो दिन से एक कबूतर यूकेलिप्टिस के पेड़ पर फंसा था। जिस डाल पर कबूतर फंसा हुआ था उसी के बिल्कुल नजदीक से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। किसी ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी तो तुरंत फायर ब्रिगेड कर्मी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। कबूतर की हालत देख उन्होंने उसके बचाव का अभियान शुरू करा। सीढ़ी लगाकर जैसे-तैसे कबूतर के नजदीक तक पहुंचा गया। इस काम में जान का जोखिम भी था, क्योंकि थोड़ी ही दूर से हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही थी। ऐसे में उसकी जद में आने से जान भी जा सकती थी, लेकिन इसी जान के जोखिम के बीच कबूतर की जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने पूरी बहादुरी दिखाई।
यह भी पढ़ेंः सीएम ने बढ़ते वायु प्रदूषण पर दिए ये आदेश, स्कूलों ने बच्चों से फिर की मास्क लगाने की अपील

फायर ब्रिगेड कर्मियों के इस रेसक्यू के दौरान मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मेरठ पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। कबूतर को नीचे उतारा गया तो लोगों ने पूरे जोशोखरोश के साथ पुलिसकर्मियों की तारीफ की। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में ये पूरा वाकया कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है।

Hindi News / Meerut / फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए बचा लिया फंसा कबूतर, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो