scriptयूपी में राशन घोटाले के खेल का हुआ खुलासा, अभी तक इतने डीलरों पर हुई कार्रवाई | FIR are lodged against dealers in Ration scam | Patrika News
मेरठ

यूपी में राशन घोटाले के खेल का हुआ खुलासा, अभी तक इतने डीलरों पर हुई कार्रवाई

राशन घोटाले के मामले में डीलरों के खिलाफ कराई जा रही है एफआईआर

मेरठAug 31, 2018 / 03:59 pm

virendra sharma

ration scam, uttar pradesh news, cm yogi pm modi, राशन घोटाला, Scam Ration Supply,  Inspector, Scam Ration Supply Inspector, सप्लाई इंस्पेंक्टर, ghaziabad news, gautam budh nagar news, baghpat news,  Ration, ghaziabad Ration Scam news, gautam budh nagar Ration Scam news, baghpat Ration Scam news

यूपी में राशन घोटाले के खेल का हुआ खुलासा, अभी तक इतने डीलरों पर हुई कार्रवाई

बागपत. यूपी में राशन कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे है। शासन से जब इस कालाबाजारी का भेद खुला तो आपूर्ति विभाग में हड़कंप मच गया है। गौतमबुद्धनगर में अभी तक 31, गाजियाबाद में 102, हापुड में 2 और बागपत में 6 राशन डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। राशन की कालाबाजारी में जिनके आधार नंबरों का इस्तेमाल हुआ है, वे भी आरोपी है। इस मामले में बीजेपी के नेताओं के नाम भी सामने आ रहे है। वहीं आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आंशका जताई जा रही है। हालाकि घोटाला सामने आने के बाद में पूरे मामले की जांच प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती से मिलने पहुंच रहे है नेता, हो सकता है बड़ा फैसला

डीलरों ने शुरू से ही किया था मशीन का विरोध

गौरतलब है कि फरवरी व मार्च माह में आपूर्ति विभाग ने ई पाॅश मशीनों से राशन देना का काम शुरू किया था। जिसमें शहरोें में ई पाॅश मशीनों से राशन देने की प्रकिया शुरू की गई थी। लेकिन यह मशीनें राशन डीलरों को रास नहीं आई। मशीनों के प्रयोग में दिक्कत बताते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को इसकी शिकायत की थी लेकिन शासन के दाबाव में इन मशीनों का प्रयोग जरूरी बताकर यह व्यवस्था लागू कर दी गई। जिसके बाद राशन की कालाबाजारी पर रोक लग गई। लेकिन यह बात राशन डीलरों को हजम नही हो सकी। हर माह राशन की कालाबाजारी कर लाखों की इनकम करने वाले डीलरों मशीनों का तोड़ निकालना शुरू कर दिया था।
ऐसे खेला गया राशन की कालाबाजारी का खेल

ई पाॅश मशीनों में गडबडी से लेकर राशन कार्ड का खेल खेला गया और जनपद में कई राशन डीलरों ने हर माह लाखों का राशन बेच दिया। लोगों का अरोप है कि ई पॉश मशीनों में गड़बड़ी बगैर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के नहीं की जा सकती है। यहीं वजह है कि विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत होने की आंशका जताई जा रही है। साथ ही राशन कालाबाजारी का खेल चलता रहा। इससे जिला प्रशासन अनभिज्ञ रहा। शासन स्तर पर घोटाले का खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया। डीएम को जब शासन से मामले से अवगत कराया गया तो डीएम ने जांच कर कारवाई के निर्देश दिए है। वहीं वेस्ट यूपी के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और हापुड में राशन डीलरों के खिलाफ आईटीएक्ट, आधार एक्ट, धोखाधडी, व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है। बागपत के जिलाआपूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि राशन डीलरों सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

Hindi News / Meerut / यूपी में राशन घोटाले के खेल का हुआ खुलासा, अभी तक इतने डीलरों पर हुई कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो