गुरुग्राम की कंपनी ट्रायोटेप टेक्नालाजी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ रवि द्विवेदी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले माह उनकी कंपनी को मेरठ में तीन जगह नौचंदी मैदान, कंकरखेड़ा और लोहिया नगर से कूड़ा उठाने का ठेका मिला नगर निगम से मिला है। नौचंदी मैदान से कूड़ा उठाने का कुछ लोगों ने विरोध किया और पांच लाख रुपये की डिमांड की। आरोप है कि जब से ठेका मिला है। उनसे पांच लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। गत शनिवार को वह कंपनी के कर्मचारियों के साथ नौचंदी मैदान पर थे। तभी कुछ लोगों ने कूड़ा उठाने का विरोध करते हुए उन पर हमला कर दिया। उनका मोबाइल छीन लिया और कपड़े फाड़ दिए। अन्य कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर भाग गए। हालांकि कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।