एआईएमआईएम पार्षद जुबैर अंसारी हत्याकांड में पूछताछ के लिए सपा नेता फतेहयाब को पुलिस ने उठाया था। इसी से परेशान होकर के बेटे सालिम ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस प्रकरण के बाद जुबैर हत्याकांड का पर्दाफाश होल्ड पर डाल दिया गया है। बेटे को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए फतेहयाब को पुलिस कस्टडी से परिवार की सुपुर्दगी में दिया गया है। नौचंदी के शास्त्रीनगर सेक्टर-13 निवासी सपा नेता हाजी फतेहयाब के बेटे सालिम ने शनिवार सुबह मकान की दूसरी मंजिल के बेडरूम में 32 बोर की पिस्टल से अपने माथे में गोली मार ली। परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया। दिल्ली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। नौचंदी पुलिस, सीओ और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर 32 बोर की पिस्टल और सुसाइड नोट कब्जे में लिया है।
यह भी पढ़ें-
बहन से मिलने निकली महिला ने 08 माह के बच्चे को लेकर ट्रेन के आगे लगाई छलांग राजफाश के डर से की आत्महत्या एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि एआईएमआईएम के पार्षद जुबैर अंसारी की हत्या में मृतक सालिम के पिता फतेहयाब को शक के आधार पर उठाया गया था। हत्या का राजफाश होने के डर से ही सालिम ने आत्महत्या की है। सुसाइड नोट में सालिम ने इसका जिक्र भी किया है।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप वहीं, परिजनों का आरोप है कि सलीम के पिता फतेहआब को पुलिस ने दो दिन से हिरासत में लिया हुआ है। पुलिस उसे जुबेर की हत्या में जेल भेजने की तैयारी कर रही थी। इसी कारण सालिम मानसिक तनाव में चल रहा था। इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि सालिम ने सुसाइड किया है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण में जांच कर रही है। फतेहयाब को भी पुलिस ने छोड़ दिया है। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।