scriptकिसानों ने मिलों में गन्ना देने से किया इनकार, योगी सरकार से की ये मांग, देखें वीडियो | Farmers refuse give sugarcane to mills demand from Yogi government | Patrika News
मेरठ

किसानों ने मिलों में गन्ना देने से किया इनकार, योगी सरकार से की ये मांग, देखें वीडियो

Highlights

किसानों ने गन्ना भवन पर किया प्रदर्शन
गन्ना सेंटर बदलने के विरोध में नाराजगी
मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी

 

मेरठFeb 08, 2020 / 02:31 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। जनपद के गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) ने गन्ने का सेंटर बदले जाने और योगी सरकार (Yogi Government) से अपनी विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए जमकर हंगामा किया। गन्ना भवन (Ganna Bhawan) पर पहुंचे किसानों के साथ उनके घरों की महिलाओं ने भी आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी की।
यह भी पढ़ेंः Today Gold Silver Rate: सोना-चांदी के भाव में आया उछाल, आज इनकी रही ये कीमत

किसानों का कहना है कि उनके पिछले गन्ना सेंटर को बदल दिया है। हमें पुराना सेंटर ही चाहिए। अगर सेंटर नहीं मिला तो हम यहां पर अमरण अनशन करेंगे। किसानों का आरोप था कि सिंभावली शुगर मिल मूल्य का भुगतान भी ठीक तरीके से नहीं करती। आंदोलन में शामिल किसानों के घरों की महिलाओं का कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते उनके घरों में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा है इसलिए वे इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुई हैं। किसानों की योगी सरकार से मांग है कि गन्ने का समर्थन मूल्य सहित किसानों के बकाये का भुगतान ब्याज सहित करवाया जाए।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: Valentine पर विवादित पोस्ट से भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ता, थाने में हंगामा, मुकदमा दर्ज कराया

गन्ना भवन पर पहुंचे किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी का भी घंटों घेराव किया। किसानों का कहना था कि बेटी की शादी से लेकर बच्चों की स्कूल फीस तक वे हर छोटी से बड़ी चीज के लिए गन्ने पर ही निर्भर हैं ऐसे में पिछला भुगतान भी नहीं हुआ और मंहगाई की तुलना में समर्थन मूल्य भी नहीं बढ़ा है तो वे खुद को बेहद लाचार महसूस कर रहे हैं। किसान अजयवीर सिंह ने बताया कि हमारे गांव में बनखंडा ए और बनखंडा बी दो क्रय केंद्र चल रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Good News: अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, शुरू हो रही हैं बंद की गईं ये ट्रेनें

पिछली साल हमारा बनखंडा साबित गढ चीनी मिल को गया था जिसने बहुत बढिया भुगतान किया। जबकि बनखंडा बी सिंभावली शुगर मिल के पास था। जिसका भुगतान नहीं हुआ। आज हमारा सेंटर नंगलामल शुगर मिल को चला गया।अब गन्ना विभाग का एक नियम बताया जा रहा है कि पिछले साल जो सेंटर रहा था वहीं सेंटर इस बार भी रहेगा। जबकि पिछले साल सिंभावली शुगर मिल ने किसानों का ठीक से भुगतान नहीं किया। किसानों ने कहा कि अगर उनका सेंटर नंगलामल शुगर मिल को नहीं गया तो वे अमरण अनशन करेंगे।

Hindi News / Meerut / किसानों ने मिलों में गन्ना देने से किया इनकार, योगी सरकार से की ये मांग, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो