पत्रिका अभियान- नरक बने नालों पर चेयरमैन गंभीर, जल्द समस्या के समाधन का दिया आश्वासन
पत्रिका अभियान- नरक बने नालों पर चेयरमैन गंभीर, जल्द समस्या के समाधन का दिया आश्वासन
दरअसल मेरठ के शताब्दी नगर में एमडीए से उचित मुआवज़े की मांग को लेकर किसान काफी दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन आज किसानो के सब्र का बांध टूट गया और करीब दो दर्जन किसान और महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे। किसानों की मांग है कि 2013 के भूमि अधिग्रहण की नई नीति कानून के तहत उन्हें मुआवज़ा दिया जाए। किसान 3300 प्रति मीटर ज़मीन का मुआवज़ा और 6 % विकसित भूमि दिए जाने की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो ये काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन आज अपनी मांग को पूरा किए जाने के लिए पानी की टंकी पर ही चढ गए। वहीं प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो उनते हाथ-पांव फूल गए। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का पूरा अमला मौके पर जा पहुंचा। कोई हादसा न हो इसलिए प्रशसनिक अधिकारी किसानों को मनाने में जुट गए और उनके नीचे आने की मिन्नते कर रहे हैं। हालाकि किसानों ने साफ़ कर दिया है कि जब तक मांगे पूरी नही होंगी वो नीचे नहीं उतरेंगे ।