यह भी पढ़ेंः
24 घंटे में मिले 52 संक्रमित मरीज, सब्जी और फल मंडी में कोरोना चेन बनने से दो दिन बंद रखने के आदेश मामला थाना इंचौली के गांव अंदावली का है। किसान ओंकार शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार की शाम ओंकार का बड़ा बेटा अनुज अपने दोस्तों के साथ घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान गांव का ही एक अन्य युवक विनीत गुर्जर हाथ में पिस्टल लेकर आया। विनीत के हाथ में पिस्टल देखकर अनुज ने उसे टोक दिया। इससे गुस्साए विनीत ने अनुज के सिर में गोली मार दी। इसके बाद आरोपित विनीत मौके से भाग गया। बताते हैं कि इससे पहले अनुज के इस बात पर टोकने पर दोनों में बहस हुई थी। गोली लगने के बाद परिवार वाले उसे कार में डालकर अस्पताल लेकर गए। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः
ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुलते ही पहुंच गए शहर के लोग भी, लंबी लाइनें लगने पर बिगड़ी स्थिति गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ अखिलेश भदौरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने विनीत की धरपकड़ को टीम लगा दी है। आरोपी के कुछ परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अनुज शर्मा के पिता ओंकार शर्मा का कहना है कि उसके बेटे की हत्या जानबूझकर की गई है। मृतक अनुज के चार बहनें और एक भाई हैं। दो बहनों की शादी हो चुकी है। अनुज की भी दस फरवरी को शादी हुई थी। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है।