scriptसैनिक परिवार ने दिखाया आईना, शहादत पर खूब होती है वाहवाही, बाद में कोई नहीं आता सुद लेने, देखें वीडियो | family of martyr blaim for helplessness in meerut | Patrika News
मेरठ

सैनिक परिवार ने दिखाया आईना, शहादत पर खूब होती है वाहवाही, बाद में कोई नहीं आता सुद लेने, देखें वीडियो

देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिवार का छलका दर्द
बोले एक दिन ही शहीद और उसके परिवार को किया जाता है याद
बाद में सरकार और सेना भी नहीं पूछती शहीदों के परिवार को

मेरठJan 19, 2020 / 02:25 pm

Iftekhar

aremy_family.png

 

मेरठ. मेरठ के जीमखाना मैदान में आयोजन था शहीदों की माटी को नमन का। कार्यक्रम भले ही शहीदों के परिवावालों को सम्मानित करने वाला रहा हो, लेकिन देश के ऊपर शहीद हुए परिवार को आज भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रेस ने जब परिजनों से बात की तो उनकी जुबान पर दर्द छलक पड़ा। कार्यक्रम में पहुंची एक शहीद की मां ने कहा कि सभी शहीद को सिर्फ एक दिन ही पूछते हैं। उसके बाद भूल जाते हैं। वो अपने दूसरे बेटे को भी सेना में भेजना चाहती थीं, लेकिन उसकी भरती से मना कर दिया। जो सुविधा देने का सरकार और नेताओं की तरफ से वादा किया गया था वो भी नहीं मिल पाया।

यह भी पढ़ें: सुहाग रात में नई नवेली दुल्हन ने घर में किया ऐसा काम, पूरे इलाके में हो रही है चर्चा

उनका कहना था कि बेटा देश के ऊपर शहीद हुआ, इसका कोई दुख नहीं है। दुख इस बात का है कि जिस देश के ऊपर शहीद हुआ, उसकी सरकार शहीदों का अपमान कर रही है। शहीदों के परिजनों की उपेक्षा की जाती है। जब कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तो उनको बुला लिया जाता है, जबकि सालों-साल कोई आकर पूछता तक नहीं है। उन्होंने कहा सुविधा के लिए चक्कर काट-काटकर चप्पले घिस गई, लेकिन कुछ नहीं हासिल हुआ। बेटे का मैडल ही एकमात्र सहारा है, जिसको उन्होंन सीने से लगा रखा है।

यह भी पढ़ें: प्याज का दाम होगा आधा, इस वजह से सरकार बेचेगी 25 रुपए किलो

एक अन्य शहीद की मां ने कहा कि सरकार शहीदों को सिर्फ एक दिन ही याद करती है, फिर भूल जाती है। आज भी उनके बेटे की याद आते ही पुरानी यादें ताजा हो आती हैं। हम अपने को सिर्फ यही दिलासा देते हैं कि हम एक शहीद के परिवार से हैं, जबकि सुविधा के नाम पर कुछ भी आजतक नहीं मिला।

Hindi News / Meerut / सैनिक परिवार ने दिखाया आईना, शहादत पर खूब होती है वाहवाही, बाद में कोई नहीं आता सुद लेने, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो