scriptVIDEO: बेटे की हत्या के बाद थाने पहुंची मां के पास आया फोन, कहा- पुलिस के चक्कर में पड़ी तो होगा यही हाल | Family members get threatened after killing young man in meerut | Patrika News
मेरठ

VIDEO: बेटे की हत्या के बाद थाने पहुंची मां के पास आया फोन, कहा- पुलिस के चक्कर में पड़ी तो होगा यही हाल

Highlights

रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला था युवक का शव
परिजनों ने पांच युवकों पर लगाया हत्या का आरोप
बुधवार से लापता था युवक, अफसरों ने दिया भरोसा

 

मेरठOct 31, 2019 / 04:24 pm

sanjay sharma

Nagar nigam katni commissioner changed charge of zone four office

Nagar nigam katni commissioner changed charge of zone four office

मेरठ। जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र से लापता एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। युवक बुधवार की दोपहर से लापता था। युवक के परिजनों ने पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं जब परिजनों इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने गए तो उनके पास हत्यारोपियों का फोन आया, जिसमें धमकी दी गई कि अगर हमने तेरे बेटे को मारा है जो करना है कर ले, अगर पुलिस के चक्कर में पड़ी तो तेरा भी वही हाल होगा जो तेरे बेटे का हुआ है। आरोप है कि इन पांचों युवकों ने अपहरण के बाद युवक की हत्या की है। परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी क्राइम रामअर्ज ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इन जनपदों में बढ़ते प्रदूषण के कारण डीजल और पेट्रोल के पुराने वाहन सीज करने के आदेश

थाना कंकरखेड़ा अंतर्गत फाजलपुर गांव के खटीकपुरा मोहल्ला निवासी बबली ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके बेटे ललित की परचून की दुकान थी। उसका फाजलपुर के ही गोलू, लक्की, कमल और दो अन्य व्यक्तियों के साथ झगड़ा हो गया था। इसके बाद बीती 30 अक्टूबर को ये लोग उसके बेटे को दुकान से उठाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी। हत्या कर लाश को गोल्फ कोर्स के पास रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। हत्या का मास्टर माइंड अनिल को बताया जा रहा है। आरोप है कि इन लोगों ने गुरूवार की सुबह पीडि़ता के मोबाइल पर फोन किया और इसके बाद उसको धमकी देते हुए बोले कि अगर ज्यादा हाथ-पैर चलाएगी तो तुम्हारा हाल भी बेटे ललित के जैसा हो जाएगा। उसके दो बेटे सोनू और मोनू भी हैं। वह तब से काफी डरी हुई और सदमे में है। महिला की शिकायत सुनने के बाद एसपी क्राइम रामअर्ज ने उनको न्याय का भरोसा दिलाया है।

Hindi News / Meerut / VIDEO: बेटे की हत्या के बाद थाने पहुंची मां के पास आया फोन, कहा- पुलिस के चक्कर में पड़ी तो होगा यही हाल

ट्रेंडिंग वीडियो