यह भी पढ़ेंः
शादी में पहुंचकर बदमाश करता रहा फायरिंग, मुठभेड़ के दौरान दीवान डंडा लेकर संभाले रहा कमान, फिर इस तरह कब्जे में आया शातिर बैंक अधिकारी बनकर ठगी का प्रयास मेरठ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल से ठगी का प्रयास हुआ है। ठगी करने वालों ने बैंक अधिकारी बनकर सांसद को फोन किया और उनकी खाते की डिटेल मांगी। सांसद ने उसको अपनी बातों में लगा लिया तो ठग मामले को समझ गया और उसने फोन डिसकनेक्ट कर दिया। सांसद का कहना है कि उन्हें पहली बार में ही विश्वास हो गया था इसलिए उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी थी। उल्टा वह ही पूछताछ करने लगे। मामले में सांसद ने थाना मेडिकल में तहरीर दी है। जिसको थाना प्रभारी ने साइबर सेल के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः
इस विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगा आरएसएस का एजेंट होने का आरोप, छात्र नेताआें ने ये भी कहा सांसद ने थाने में तहरीर दी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल की ओर से जो तहरीर दी गई है उसमें कहा गया है कि आठ नवंबर की शाम 4.16 बजे उनके मोबाइल 9412202623 पर 7596961433 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को राहुल शर्मा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पार्लियामेंट ब्रांच नई दिल्ली का अधिकारी बताते हुए उनसे काल डिटेल मांगी। फोन करने वाले ने सांसद से एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी के साथ एटीएम कार्ड में लिखा हुआ नंबर बताने को कहा। फोन करने वाले अधिकारी ने जानकारी नहीं देने पर एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की बात कही। 4.55 मिनट की बातचीत के दौरान ठगी करने वाले युवक ने कई तरह की बातें की, लेकिन सांसद ने एटीएम संबंधित कोई जानकारी नहीं दी और फोन काट दिया। सांसद का कहना है कि इस कॉल से ऐसा प्रतीत होता है जैसे जालसाज ने सांसद से ठगी करने की कोशिश की है। ऐसे में यह जालसाज कोई आर्थिक अपराध भी कर सकता है।
यह भी पढ़ेंः
फाैजी की पत्नी ने युवक की हरकत पर सिखाया सबक तो युवकों ने उसके साथ किया ये काम, अब पुलिस जांच में जुटी बैंक फ्राॅड नाम से आया नंबर मेडिकल एसओ सतीश कुमार ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि की तरफ से तहरीर आई है। केस साइबर फ्रॉड से संबंधित है। इसलिए केस की जांच साइबर क्राइम सेल को सुपुर्द कर दी गई है। उधर, जब इस नंबर को ट्रू कॉलर पर सर्च किया गया तो यह नंबर बैंक फ्रॉड नाम से पाया गया।