योगी की पुलिस ने किया एेसा काम कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा, आप भी शायद ही विश्वास कर पाएं! अज्ञात व्यक्ति ने किया था कंट्रोल रूम में फोन दरअसल, सोमवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में काॅल करके बताया कि परतापुर के ढिंढाला गांव में चार लोेगों का कत्ल कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीआरवी और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गांव पहुंचने पर काफी देर तक खाक छानने के बाद जब घटना की पुष्टि नहीं हुई तो पुलिस ने कत्ल की सूचना देने वाले के नंबर पर काॅल की। जिसके बाद पता चला कि सूचना देेने वाला उसी गांव का निवासी विनोद कुमार पुत्र ब्रजपाल है। पुलिस आरोपी के घर पहुंची और उसे उठाकर थाने ले आई। बाद में थाने पहुंचे आरोपी के परिजनों ने बताया कि विनोद शराब पीने का आदि है। कुछ दिन से उसका इलाज चल रहा है, जिसके चलते उसके मानसिक संतुलन सही नहीं है। उन्होंने आरोपी द्वारा फर्जी काॅल किए जाने पर पुलिस से माफी मांगते हुए उसकी बीमारी के कागजात दिखाए। इंस्पेक्टर परतापुर ने बताया कि आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः
तालाब की खुदार्इ में निकला राकेट लांचर, ग्रामीण आैर पुलिसकर्मी नहीं पहचान पाए, पुलिस अफसरों ने जब बताया तो सबके उड़ गए होश इससे पहले लखनऊ भी कर चुका है काल परिजनों ने बताया कि युवक इससे पहले लखनऊ भी काल कर चुका है। वहां से आई काल के बाद परिजनों ने लखनऊ अधिकारियों को भी इसके मानसिक रोगी होने की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि वे उसको मोबाइल नहीं देते उससे बचाकर रखते हैं लेकिन कहीं न कहीं से तलाशकर और नेट से नंबर सर्च कर तीन डिजिट के नंबरों पर ही काल करता है।