सूत्रों की मानें यह लोकेशन मोदीपुरम, कंकरखेड़ा, कचहरी स्थानों समेत कर्इ गांवों की लोकेशन है, जबकि दो अप्रैल को इन्हीं स्थानों पर सबसे ज्यादा बवाल भी हुआ था। इतना ही नहीं मोबाइल फोन की काॅल डिटेल भी बसपा के पूर्व विधायक पर शिकंजा कसने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, क्योंकि उपद्रव से एक दिन पहले शाम से लेकर दो अप्रैल की दोपहर तक करीब सवा सौ काॅल की गर्इ। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने योगेश वर्मा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः
पुलिस बन गर्इ ‘मौसी’, हाथ जोड़कर कहा- जितने पैसे चाहेगा मिल जाएंगे, बस टावर से नीचे उतर आ पत्नी पर भी कसा जा सकता है शिकंजा पूर्व बसपा विधायक की मेयर पत्नी सुनीता वर्मा की भी आफत भी बढ़ सकती है, क्योंकि उपद्रव से पहले आैर उस दौरान उनकी लोकेशन भी कर्इ स्थानों पर मिली है। इनमें से कर्इ स्थानों पर उनकी लोकेशन अपने पति के साथ मिली है। इसी बीच, एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि अभी जांच चल रही है आैर इससे यही सामने आ रहा है कि योगेश वर्मा ने भीड़ को उकसाया आैर उसके बाद उपद्रव हुआ।