जानिए कौन है, मुन्ना बजरंगी बदमाश बनने की कहानी जानकर दंग रह जाएंगे आप
बसपा नेता की वजह से इस मामले में आज होनी थी पेशी
जानकारी के अनुसार करीब दो माह पहले ही बड़ौत में विधायक रह चुके बसपा के कद्दावर नेता लोकेश दीक्षित को दस लाख रुपये की रंगदारी की धमकी मिली थी। पूर्व विधायक का आरोप है कि उनकों यह धमकी मुन्ना बजरंगी ने दी थी। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जिसमें उन्होंने बताया था कि जेल में बंद मुन्ना बजरंगी ने उन्हें दस लाख रुपये रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसी मामले में सोमवार को मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी। इसके लिए बदमाश मुन्ना को रविवार रात को ही झांसी से बागपत कोर्ट में शिफ्ट किया था।
बड़ा खुलासाः मुन्ना बजरंगी के पहुंचने से पहले ही इस तरह जेल में पहुंची थी पिस्टल!
बसपा नेता ने जानकारी मिलते ही कहीं ये बात
वहीं मुन्ना बजरंगी पर मुकदमा दर्ज कराने वाले बसपा के पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित ने मामले की जानकारी मिलते ही कहा कि यह बहुत ही गलत हुआ। यह नहीं होना चाहिए था।इसके साथ ही उन्होंने बजरंगी की हत्या को जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताया था।
तस्वीरों में देखें: सात लाख के इनामी मुन्ना बजरंगी की कहानी
40 हत्याओं का दोषी रहा है आरोपी मुन्ना बजरंगी
वहीं यूपी में डाॅन के नाम से कुख्यात बने मुन्ना बजरंगी ने कुछ समय पहले ही दावा किया था कि उसने अपने 20 साल के आपराधिक जीवन में 40 हत्याएं की हैं। खौफ का पर्याय रहे मुन्ना बजरंगी का भी खौफ आज खत्म हो गया। भले ही पुलिस उसको यह सजा ना दे पाई हो। लेकिन बागपत की जेल उसके लिये काल बन गयी ।