scriptपूर्व सैनिकों ने आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार से कर डाली ये बड़ी मांग, कहा- तभी मिलेगी श्रद्धांजलि जब… | ex armymem demand modi government on terrorist attack | Patrika News
मेरठ

पूर्व सैनिकों ने आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार से कर डाली ये बड़ी मांग, कहा- तभी मिलेगी श्रद्धांजलि जब…

पुलवामा में आतंकी हमले की कड़े शब्दों में की निंदा

मेरठFeb 15, 2019 / 12:25 pm

sanjay sharma

meerut

पूर्व सैनिकों ने आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार से कर डाली ये बड़ी मांग, कहा- तभी मिलेगी श्रद्धांजलि जब…

मेरठ। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान का कायरतापूर्ण चेहरा सामने आने की बात कही है। इस हमले में शहीद हुए जवानों पर उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए। खराब मौसम आैर बर्फबारी के कारण भी यह धोखा किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार को अब मुंह तोड़ जवाब देने में देरी नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः Pulwama Attck: यूपी के इस जिले का एक जवान हुआ शहीद, दूसरा अब भी गायब

मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए

जिला पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर राजपाल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का कायरतापूर्ण चेहरा सामने आ गया है। हमें इस बार चुप नहीं बैठना चाहिए। हर बार की तरह इस बार भी आतंकियों ने मौका देखकर हमला किया है। इस बार सरकार मुंह तोड़ जवाब देने में देर न करे। अब कठोर फैसला लेने का वक्त आ गया है। पूर्व सैनिक आेमवीर सिंह ने कहा कि यह हमारे जवानों पर नहीं बल्कि देश पर हमला हुआ है। सभी को एकजुट होकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब पाकिस्तान को एेसा जवाब दिया जाए, जिससे वह आगे एेसा करने की हिमाकत नहीं कर सके।
यह भी पढ़ेंः Pulwama Attack: पाकिस्‍तान मुर्दाबाद और वंदेमातरम् के नारे लगाते हुए जवानों ने मोदी से की सबसे बड़ी मांग

इस बार सिर्फ शब्दों में श्रद्धांजलि नहीं

भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस बार सिर्फ शब्दों में श्रद्धांजलि नहीं होगी, बल्कि इसका जवाब दिया जाएगा। आतंकियों आैर उनके शरणदाताआें को इसका जवाब मिलेगा। इस समस्या का अब मजबूत समाधान करना होगा।

Hindi News / Meerut / पूर्व सैनिकों ने आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार से कर डाली ये बड़ी मांग, कहा- तभी मिलेगी श्रद्धांजलि जब…

ट्रेंडिंग वीडियो