र्इपीएफ के बारे में मोबाइल से जानिए सबसे पहले अपने र्इपीएफ खाते में बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में ‘उमंग’ एेप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसमें रजिस्टर्ड कराना होगा, क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन यह काम नहीं करेगा। मोबाइल में ‘उमंग’ एेप आैर रजिस्ट्रेशन के बाद इसमें र्इपीएफआे सेक्शन चुनने के बाद यह चार वर्गों में दिखार्इ देगा। र्इपीएफ बैलेंस जानने के लिए ‘कर्मचारी केंद्रित सेवाएं’ पर क्लिक करेंगे। सबसे पहले आप पासबुक देख सकते हैं। इस पर क्लिक करके अपने र्इपीएफ खाते का बैलेंस देखने के लिए पहले आपको अपना यूएएन नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको वन टाइम पासवर्ड मिलता है। यह पासवर्ड रजिस्ट्रेशन वाले मोबाइल पर ही मिलेगा। वन टाइम पासवर्ड डालकर जब लाॅगिन करेंगे तो आपको अपना र्इपीएफ खाते का नंबर दिखार्इ पड़ेगा। इस नंबर पर उंगली टच करते ही आप अपनी पीएफ पासबुक देख पाएंगे आैर खाते का बैलेंस चेक कर सकेंगे। इसमें तीन हिस्से र्इपीएफ में आपका, नियोक्ता आैर पेंशन हिस्सा देखने को मिलेंगे। इन तीनों के बारे में आैर कुल धनराशि के बारे में जानकारी मिल जाएगी। अगर आपको हर महीने जमा की गर्इ धनराशि की जानकारी चाहिए तो सबसे नीचे जाकर पासबुक डाउनलोड करके हासिल कर सकते हैं।
एेसे भी चेक कर सकते हैं र्इपीएफ बैलेंस आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो भी आप अपने र्इपीएफ के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। आपको सिर्फ करना यह है कि फोन नंबर (011) 22901406 पर मिस्ड काॅल देनी है। दो बार बेल बजने के बाद काॅल यदि खुद ही कट जाती है तो चंद सेकेंडों में आपकी र्इपीएफ की धनराशि का एसएमएस आपको मिलेगा। साथ ही पिछले महीने जमा की गर्इ धनराशि व अन्य जानकारी भी आपको मिल जाएगी।
एसएमएस के जरिए भी मालूम करें अपने र्इपीएफ बैलेंस के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एसएमएस की मदद भी ली जा सकती है, लेकिन खास ख्याल इस बात का भी रखना है कि इसमें भाषा का कोड भी भेजना पड़ेगा। सबसे पहले अंग्रेजी या हिन्दी में भेजने से पहले र्इपीएफआेएचआे स्पेस यूएएन स्पेस भाषा कोड लिखना होगा। भाषा के कोड के शुरू के तीन अक्षर लिखने पड़ेंगे। एसएमएस के लिए अंग्रेजी के कैपिटल लेटर का ही उपयोग करें। इसके बाद मोबाइल नंबर 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद चंद ही सेकेंडों में आपको अपने र्इपीएफ की धनराशि से जुड़ी जानकारी आपको मिल जाएगी।