इस सूचना पर सर्विलांस सेल व पुलिस टीम द्वारा दो पार्टी बनाकर अभियुक्तों को घेरने का प्रयास किया तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस को देख कर जान से मारने की नियत से फायर शुरू कर दिए जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में चार अभियुक्त मौके पर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जिनके कब्जे से 4 अदद तमंचे 315 बोर तथा भारी मात्रा में जिंदा खोखा कारतूस, दो अदद चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि उनके द्वारा एक बैंक मित्र और मैथना सिंडिकेट बैंक के स्टाफ से 72000 रुपए तमंचे दिखाकर लूट लिए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विनोद उर्फ परवीन उर्फ बिल्लू पुत्र सतराम निवासी ग्राम खनोदा थाना पल्लवपुरम जिला मेरठ, कपिल पुत्र किरण पाल निवासी ग्राम अमराला थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, मोनू पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम मलियाना थाना टीपी नगर जनपद मेरठ, सचिन पुत्र महिंदर निवासी ग्राम मलियाना थाना टीपी नगर जनपद मेरठ, रविंद्र पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मैथना थाना इंचोली मेरठ हैं।
वहीं दूसरी मुठभेड़ स्वाट टीम व कोतवाली मेरठ पुलिस ने की जिसमें सर्राफ से सोने के जेवर लूट के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए। स्वाट एंव कोतवाली पुलिस की टीम संयुक्त रुप से उक्त घटना में शामिल अपराधी जिमखाना मैदान के पास खडे हैं। जब उक्त सूचना पर स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा जब गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो दोनों अभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दोनों अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए। बदमाशों के कब्जे से घटना में लूटे गये स्वर्ण आभूषण, वादी का बैग, नगदी, दो अदद तमंचे .315 बोर व चार जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।