यह भी पढ़ेंः
कांवड़ यात्रा के दौरान हुर्इ थी हत्या, गुस्साए लोगों ने घेरी कमिश्नरी, पुलिस पर लगाए ये आरोप उधार देने से मना करने पर गुस्सा आया कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जंगेठी गांव का रहने वाले संजीव की क्षेत्र में दबंगर्इ चलती है। बताते हैं कि शनिवार की देर शाम संजीव नशे में धुत गांव में 70 वर्षीय रतन सिंह की दुकान पर सामान लेने गया था। बिना पैसे सामान देने से दुकानदार ने मना कर दिया। इससे गुस्साया संजीव सीधे अपने घर गया आैर वहां से फावड़ा लेकर उसकी दुकान पर पहुंच गया। पहुंचते ही उसने बिना कुछ कहे-सुने रतन की गर्दन आैर सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। वहीं पास खड़े एक अन्य बुजुर्ग हरपाल ने उसे रोकने का प्रयास किया तो संजीव ने उस पर हमला करके घायल कर दिया।
यह भी पढ़ेंः
रात को अक्सर यहां लाल साड़ी में घूमती है एक महिला आैर चार युवक बैठकर पीते हैं शराब! सड़क पर दौड़ा, पांच को घायल किया एक बुजुर्ग की हत्या आैर दूसरे को गंभीर रूप से घायल करने के बाद नशे में धुत आरोपी युवक संजीव ने सड़क पर दौड़ लगा दी। उसके रास्ते में जो आया, वह फावड़े से हमला करता चला गया। इसमें महिला, युवती व अन्य तीन ग्रामीणों पर फावड़े से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। वह फावड़ा लेकर जिधर से भी गुजरा, भगदड़ मचती चली गर्इ। इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो काफी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।
लोेगों ने किया जमकर हंगामा लोगों ने बुजुर्ग के शव को रखकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। वहां पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह से लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ करने की बात कहकर पुलिस को शव देने से इनकार कर दिया। बहुत देर तक यह हंगामा चलता रहा। एसपी सिटी ने मौके पर आरोपी संजीव को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस क्षेत्र में ही दबिशें डालने लगी। कुछ देर में ही पुलिस ने आरोपी संजीव आैर उसके पिता गिरधर को फावड़े के साथ हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने रतन सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी युवक व उसके पिता को हिरासत में ले लिया गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।