मानसून जब आया तो केरल सहित महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में झमाझम बारिश हुई। मानसून पश्चिमी यूपी तक पहुंचा तो रफ्तार धीमी पड़ गई। मेरठ में सामान्य तौर पर 489ः4 मिमी बारिश होनी थी। लेकिन जून से अगस्त तक मात्र 228ः1 मिमी बारिश रिकार्ड की जा सकी।
गाजियाबाद में सबसे कम बारिश गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर से बदरा अधिक रूठे रहे।