ठगी करने वालों ने मेरठ जिलाधिकारी को भी नहीं छोड़ा। जिलाधिकारी मेरठ की फोटो व्हाट्सएप की डीपी पर लगाकर उनके नजदीकियों और अधीनस्थ अधिकारियों से रुपये और गिफ्ट की डिमांड की। इसकी जानकारी जब जिलाधिकारी को लगी तो उन्होंने उनकी फोटो से की जा रही है ठगी के बारे में तुरंत एसएसपी को अवगत कराया। जिसके बाद इसकी जांच साइबर क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई। जिलाधिकारी का फोटो जिस व्हाट्सएप नंबर पर लगाया गया है। वह 8184946591 है। जिलाधिकारी ने अपने सभी जानकार को इस नंबर से सतर्क रहने के लिए कहा है।
मेरठ•Jun 24, 2022 / 07:02 pm•
Kamta Tripathi
साइबर ठगों ने डीएम की फोटो व्हाट्सएप की डीपी लगाकर की पैसों की डिमांड
Hindi News / Meerut / साइबर ठगों के निशाने पर आईएएस अधिकारी, मेरठ डीएम के साथ किया ये काम