बैठक में जिला मेरठ की चीनी मिल मवाना, दौराला, सकौती टांडा, मोहिउद्दीनपुर, किनौनी व नंगलामल के अध्यासी/इकाई प्रमुख के साथ पेराई सत्र 2021-22 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान तथा पेराई सत्र 2022-23 हेतु रिपेयर मेंटीनेंस कार्य की समीक्षा करते हुए चीनी मिल मवाना, चीनी मिल किनौनी, चीनी मिल मोहिउद्दनीपुर पर अवशेष गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि चीनी मिल दौराला, सकौती टांडा व नंगलामल द्वारा पेराई सत्र 2021-22 का देय गन्ना मूल्य का सम्पूर्ण भुगतान कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : Nagpanchami 2022: पूजा के नाम पर कमाई का जरिया नाग देवता, सावन के महीने में खूब होती है दुर्दशा बैठक में चीनी मिल के प्रतिनिधियों को पेराई सत्र 2022-23 हेतु रिपेयर मेंटीनेंस का कार्य समय से पूर्ण कर अक्टूबर 2022 में प्रत्येक दशा में चीनी मिलों का संचालन करने के निर्देश दिये गये। इसी के साथ ही शुगर मिलों तक जाने वाले मार्ग का मरम्मत कार्य पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी सहित सभी चीनी मिलों के इकाई प्रमुख/प्रधान प्रबंधक (गन्ना) आदि उपस्थित रहे।