हिस्ट्रीशीटर कबाड़ी की अब खैर नहीं योगी सरकार की हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। सलाखों के पीछे बंद हिस्ट्रीशीटर कबाड़ी हाजी नईम उर्फ हाजी गल्ला के 20 करोड़ के किलेनुमा बंगले को यूपी पुलिस सील करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि, वेस्ट एंड रोड पर हाजी गल्ला ने कैंट बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। यहां दो हजार गज में उसने मकान और गोदाम बनाया हुआ है। बंगले की कीमत बीस करोड़ से ज्यादा की आंकी गई है। वह यहां चोरी की गाड़ियों का कटान करता था।
रक्षा संपदा विभाग दर्ज कराया मुकदमा हाल ही में कैंट बोर्ड की इस जमीन की रक्षा संपदा विभाग ने पड़ताल की। इसके बाद, विभाग ने हाजी गल्ला और उसके चारों बेटों के खिलाफ करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध कब्जे का मुकदमा दर्ज कराया।
फोटो व वीडियोग्राफी कराई शनिवार को सदर बाजार थाने के इंस्पेक्टर देव सिंह रावत फोर्स के साथ वेस्ट एंड रोड स्थित हाजी गल्ला के मकान पर पहुंचे। गोदाम की फोटो व वीडियोग्राफी कराई। पुराने इंजन व गाड़ियों की पड़ताल की। पुलिस ने आसपास के लोगों के भी बयान दर्ज किए। इससे पहले भी लालकुर्ती पुलिस पटेल नगर स्थित हाजी गल्ला की दो कोठियों को जब्त कर चुकी है।
मंगलवार तक बंगला हो जाएगा सील सदर थाने के इंस्पेक्टर देव सिंह रावत ने बताया, गैंगस्टर एक्ट के तहत गल्ला और उसके बेटों की अवैध कमाई से बनाई दो हजार वर्ग जमीन पर बने गोदाम और मकान की छानबीन कर ली गई है। इसकी कीमत बीस करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। सोमवार या मंगलवार तक इस बंगले व गोदाम को सील कर दिया जाएगा।