scriptICC World Cup 2019: क्रिकेट सामान के साथ भारत की जीत के लिए मंदिर में हुर्इ प्रार्थना, देखें वीडियो | cricket lovers prayers victory India over Pakistan in ICC World Cup | Patrika News
मेरठ

ICC World Cup 2019: क्रिकेट सामान के साथ भारत की जीत के लिए मंदिर में हुर्इ प्रार्थना, देखें वीडियो

खास बातें

मेरठवासियों में मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज
भारत की जीत के लिए को धार्मिक आयोजन
विश्व कप में भारत पाक से कभी नहीं हारा

मेरठJun 16, 2019 / 07:35 pm

sanjay sharma

meerut

ICC World Cup 2019: क्रिकेट सामान के साथ भारत की जीत के लिए प्रमुख मंदिर में हुर्इ प्रार्थना, देखें वीडियो

मेरठ। ICC world cup 2019 में भारत आैर पाकिस्तान के बीच मुकाबला चल रहा है। ऐसे में दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें मैचे के परिणाम पर लगी हैं। बता दें कि भारत विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। मेरठवासियों में इस मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है और लोगों की यही उम्मीद है कि इस बार भारत इस बार भी अपने इस पड़ोसी को शिकस्त देगा।
यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019: भारत की पाक पर जबरदस्त जीत हासिल करने के लिए मदरसे में मांगी गर्इ दुआ, देखें वीडियो

मंदिरों में जीत के लिए हुर्इ प्रार्थना

मेरठ के क्रिकेट प्रेमियों को हालांकि 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली हार अभी भी टीस देती है, लेकिन उन्हें इतना यकीन है कि भारतीय टीम मिली उस हार का हिसाब बराबर करेगी और प्रशंसकों की दुखती रगों पर मरहम लगाएगी।रविवार को मेरठ में पंचमुखी हनुमान मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने पैर में पैड बांधकर और क्रिकेट बैट लेकर हवन किया। विशाल कन्नौजिया ने बताया कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने पाक को धूल चटा रखी है, उसी तरह से आज हमारी टीम पाक को धोकर रख देगी।
यह भी पढ़ेंः Patrika News 6pm: व्यापारी से रंगदारी न मिलने पर की थी फायरिंग पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा बदमाश, एक Click में पढ़े बड़ी खबरें

भारत नहीं हरा विश्व कप में एक भी मैच

दोनों टीमों के बीच विश्व कप में 1992 से लेकर 2015 तक कुल छह मैच हुए हैं। सभी में भारत ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच सिर्फ वेस्टइंडीज में 2007 में खेले गए विश्व कप में कोई मुकाबला नहीं हुआ था। उनका कहना है कि मैं काम के कारण ज्यादा मैच देख नहीं पाता हूं। चूंकि आज रविवार को भारत और पाकिस्तान का मैच है तो मैं बीच-बीच में देखता रहूंगा। 2003 में जब भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी तो भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने भी यह बात दोहराई थी कि हमारा विश्व कप तो यही मैच था। भारत की मौजूदा टीम के कप्तान कोहली ने हालांकि कई मौकों पर कहा है कि उनके और उनकी टीम के लिए यह सिर्फ दूसरे मैचों की तरह है, लेकिन माहौल ऐसी स्थिति बयां नहीं करते। इस मैच को लेकर आलम इंग्लैंड में भी अलग नहीं है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / ICC World Cup 2019: क्रिकेट सामान के साथ भारत की जीत के लिए मंदिर में हुर्इ प्रार्थना, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो