बता दें कि शराब के शौकीन कुछ लोग प्रतिदिन पीने के आदी होते हैं। ऐसे में अगर वे डोज लेकर भले ही कोविड से बच जाएं लेकिन बिना एल्कोहल के बिना वे बैचेन होने लगते हैं। ऐसे लोग वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं। इस बीच डॉक्टरों ने इस बात को स्पष्ट किया है कि सरकार की और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की कोई ऐसी गाइडलाइन नहीं आई है जिसमें यह कहा गया है कि शराब का सेवन कोविड वैक्सीन के प्रभाव को कम करता है।
डॉ प्रवीण पुंडीर बताते हैं कि भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी गाइडलाइन में शराब पीने या न पीने की सीधे-सीधे किसी तरह की कोई सलाह नहीं दी गई है। इन गाइडलाइन के अनुसार शराब के सेवन से अब तक वैक्सीन की इफेक्टिवनेस प्रभावित होने का कोई सबूत नहीं मिला है। लेकिन बेहतर होगा कि शराब का सेवन न करें क्योंकि इससे इम्यून सिस्टम कमजोर होता है।
कम मात्रा में कर सकते हैं सेवन डा पुंडीर के मुताबकि बेहतर होगा कि डोज के बाद शराब का सेवन न किया जाए। अगर करना ही है तो काफी लिमिट में सेवन कर सकते हैं। दरअसल, वैक्सीन लगने के बाद शरीर में एंटीबॉडी को सही तरीके विकसित होने में 3 सप्ताह का समय लगता है। लिहाजा टीका लगने के बाद कुछ समय के लिए शराब की मात्रा कम करनी ही चाहिए और अगर हो सके तो इसके सेवन से बचना ही चाहिए।