scriptCovid Vaccine लगवाने के बाद शराब का सेवन कर सकते हैं? जानिए गाइडलाइन और डॉक्टर की सलाह | covid vaccine precautions for drinking whisky | Patrika News
मेरठ

Covid Vaccine लगवाने के बाद शराब का सेवन कर सकते हैं? जानिए गाइडलाइन और डॉक्टर की सलाह

Covid Vaccine precaution
जहन में उठ रहा सवाल ‘क्या वैक्सीन लगवाने के बाद शराब का सेवन ठीक है।’ रोज के शौकीन नहीं लगवा रहे वैक्सीन की डोज। चिकित्सकों ने ऐसे लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी।

मेरठApr 29, 2021 / 01:46 pm

Rahul Chauhan

covid whisky
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। Covid Vaccine Precaution अगर आप शराब (whisky) के शौकीन हैं और यह मान रहे हैं कि अगर कोविड वैक्सीन (covid vaccine) लगवा ली तो कुछ दिन के लिए शराब (sharab) छोड़नी होगी तो यह बिल्कुल गलत है। कोविड वैक्सीन (corona vaccine) लगवाने के बाद आप अगर पीना ही चाहते हैं तो काफी लिमिट में पी सकते हैं। यह चिकित्सकों की राय है। दरअसल, शराब के शौकीन वैक्सीन लेने से दूरियां बना रहे हैं। इस बीच चिकित्सकों ने सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है। जिससे कोरोना को हराया जा सके।
यह भी पढ़ें

Covid 19 Vaccine: 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन, ऐसे कराएं बुकिंग

बता दें कि शराब के शौकीन कुछ लोग प्रतिदिन पीने के आदी होते हैं। ऐसे में अगर वे डोज लेकर भले ही कोविड से बच जाएं लेकिन बिना एल्कोहल के बिना वे बैचेन होने लगते हैं। ऐसे लोग वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं। इस बीच डॉक्टरों ने इस बात को स्पष्ट किया है कि सरकार की और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की कोई ऐसी गाइडलाइन नहीं आई है जिसमें यह कहा गया है कि शराब का सेवन कोविड वैक्सीन के प्रभाव को कम करता है।
डॉ प्रवीण पुंडीर बताते हैं कि भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी गाइडलाइन में शराब पीने या न पीने की सीधे-सीधे किसी तरह की कोई सलाह नहीं दी गई है। इन गाइडलाइन के अनुसार शराब के सेवन से अब तक वैक्सीन की इफेक्टिवनेस प्रभावित होने का कोई सबूत नहीं मिला है। लेकिन बेहतर होगा कि शराब का सेवन न करें क्योंकि इससे इम्यून सिस्टम कमजोर होता है।
यह भी पढ़ें

कोरोना संक्रमित दोस्त की जान बचाने के लिए 24 घंटे में कार से 1300 किमी की दूरी तय कर पहुंचाई ऑक्सीजन

कम मात्रा में कर सकते हैं सेवन

डा पुंडीर के मुताबकि बेहतर होगा कि डोज के बाद शराब का सेवन न किया जाए। अगर करना ही है तो काफी लिमिट में सेवन कर सकते हैं। दरअसल, वैक्सीन लगने के बाद शरीर में एंटीबॉडी को सही तरीके विकसित होने में 3 सप्ताह का समय लगता है। लिहाजा टीका लगने के बाद कुछ समय के लिए शराब की मात्रा कम करनी ही चाहिए और अगर हो सके तो इसके सेवन से बचना ही चाहिए।

Hindi News / Meerut / Covid Vaccine लगवाने के बाद शराब का सेवन कर सकते हैं? जानिए गाइडलाइन और डॉक्टर की सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो