यह भी पढ़ेंः
बैंक से कैश बॉक्स लूटकर भाग रहे बदमाशों ने विरोध करने पर गार्ड को मारी गोली, लुटने से ऐसे बच गया 20 लाख किठौर कस्बे के गांव राधना निवासी आसिफ और शाहबाज आपस में चचेरे भाई हैं। दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। मकान के बाहर मिट्टी डालने को लेेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। आसिफ अपने घर के सामने डालने के लिए मिट्टी लाया था। जिस समय वह मिट्टी डाल रहा था कुछ मिट्टी शाहबाज के घर की तरफ गिर गई। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच पहले तो कहासुनी हुई। इसी बीच दोनों पक्ष के परिवार के अन्य लोग भी आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में पहले पथराव शुरू हुआ। इसके बाद फायरिंग भी होने लगी।
यह भी पढ़ेंः
Corona के खौफ के साथ बेबसी भी…चार लोग नहीं मिले तो शव को रिक्शे में लादकर ले गए कब्रिस्तान फायरिंग होती देख ग्रामीण अपने घरों में घुस गए। पथराव और फायरिंग में दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गए। जानकारी मिलने के बाद एसओ किठौर रोजंत त्यागी मौके पर पहुंचे। तब तक दोनों पक्ष के लोग फरार हो चुके थे, लेकिन पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट और लॉकडाउन का उल्लंघन करनेे के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।