scriptCorona Impact: अब मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई | corona impact action will be taken on not applying mask | Patrika News
मेरठ

Corona Impact: अब मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Highlights- बिना मास्क पहने घर से निकलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, बागपत में होगी सख्ती- मेरठ आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मेरठApr 05, 2021 / 04:13 pm

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब फिर से मेरठ रेंज में वहीं पुरानी 2020 वाली व्यवस्था लागू की जा रही है। जिले में अब आगामी तीन दिन तक बिना मास्क वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान पुलिस चलाएगी। इसके लिए आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं। आईजी ने मेरठ, नोएडा, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत में मास्क अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इन सभी जिलों में सोमवार की शाम से अगले तीन दिन सख्त अभियान शुरू हो रहा है। आईजी ने रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित 31 मरीजों की मौत

आईजी रेंज ने सोमवार को हुई बैठक में कोरोना संक्रमण और पंचायत चुनाव, रमजान और नवरात्रि को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसके बाद उन्होंने बढ़ते कोरोना संकमण को लेकर अलर्ट जारी किया। उन्होंने पंचायत चुनाव और त्योहारों के मददेनजर हर थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की मीटिंग समेत संप्रदायिक बवाल में पूर्व में शामिल रहे आरोपियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया।
लोगों की लापरवाही पर सख्त हुए अधिकारी

बता दें कि कोरोना संक्रमण के केसों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। लोगों की लापरवाही के कारण ऐसा हो रहा है। लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं। जिसके चलते वायरस जिले में घातक रूप ले रहा है। यह हालत सिर्फ मेरठ ही नहीं बल्कि पूरे रेंज के हैं। आने वाले दिनों कई पर्व भी हैं। पर्व को देखते हुए ही आईजी ने मास्क अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि मास्क का प्रयोग करना हर व्यक्ति का दायित्व है। इससे न केवल वो अपनी अपने परिवार की बल्कि समाज की भी रक्षा कर सकता है।

Hindi News / Meerut / Corona Impact: अब मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो