scriptमेरठ मंडल की स्थिति भयावह, हर जिलों में प्रतिदिन हो रहा कोरोना विस्फोट, जानें कहां कितने केस मिले | Corona continues to spread rapidly in the districts of Meerut Division | Patrika News
मेरठ

मेरठ मंडल की स्थिति भयावह, हर जिलों में प्रतिदिन हो रहा कोरोना विस्फोट, जानें कहां कितने केस मिले

Highlights- मेरठ में 734 तो गाजियाबाद में 757 केस- हापुड में एक दिन में मिले 30 नए केस- रिपोर्ट के अनुसार मंडल में कुल 6 लोगों की मौत

मेरठJun 19, 2020 / 12:24 pm

lokesh verma

Coronavirus MP cases : chambal 652 cases in corona positive

coronavirus in mp : चंबल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 652, गली-मोहल्ला सील

मेरठ. मेरठ मंडल के जिलों में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरूवार को गृहमंत्री अमित शाह ने भी मंडल की स्थिति की समीक्षा की। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेरठ मंडल के जिलों के प्रति बहुत चिंतित हैं, लेकिन कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो पा रहा है।
यह भी पढ़ें- अब यूपी के इन शहरों में भी 15 मिनट में होगी कोरोना की जांच, खर्चने होंगे मात्र 450 रुपये

गुरुवार को दो महिलाओं समेत छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 734 पहुंच गई है। जबकि एक महिला की भी मृत्यु हो गई। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल काॅलेज के कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डाॅ. विश्वास चौधरी ने बताया कि कुल 469 नमूने लिये गये थे, जिनमें छह नये कोरोना संक्रमितों में शारदा रोड से 48 वर्षीय पुरुष, 47 वर्षीया महिला, उखलीना रोहटा से 60 वर्षीय पुरूष, रसूलपुर धौलड़ी से 31 वर्षीया महिला, 11 वर्षीय बालक और विक्टोरिया पार्क से 38 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इनके अलावा इस्लाम नगर केला भट्टा निवासी 45 वर्षीया महिला की आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। अब तक 56 संक्रमितों की मृत्यु भी हो चुकी है । उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के कुल 734 मरीजों में से अभी तक 443 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 235 सक्रिय रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। गाजियाबाद में भी 39 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब 757 मरीज हो चुके हैं। गुरुवार को ही 4 लोगों की मौत भी हो गई है, जिसके बाद जिले में मरने वालों का आंकड़ा भी 36 हो गया है।
हापुड में 30 केस तो बुलंदशहर में भी मिले 30 संक्रमित मिले

हापुड़ में भी गुरुवार को 30 केस मिले हैं। वहीं, बुलंदशहर में जिला जेल में 12 लोगों समेत 30 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. रोहतास कुमार ने बताया कि बुलंदशहर में प्राप्त हुई टेस्ट रिपोर्ट में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक संक्रमित रोगियों की संख्या 464 हो गयी है। जिनमें 18 की मौत हो चुकी है, वहीं 195 स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार अब 247 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्राप्त टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कस्बा गुलावठी में 12 जिला जेल के अंदर, तीन कस्बा खुर्जा में, दो कस्बा गुलावठी में, तीन शिकारपुर में, एक कस्बा स्याना में, चार सिकंदराबाद में, दो जहांगीराबाद थाने में, अमरगढ़ में एक और बुलंदशहर नगर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। सभी लोगों को सभी प्रभावित लोगों को कोविड-19 चिट्टा मुकीमपुर जेपी हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है।

Hindi News / Meerut / मेरठ मंडल की स्थिति भयावह, हर जिलों में प्रतिदिन हो रहा कोरोना विस्फोट, जानें कहां कितने केस मिले

ट्रेंडिंग वीडियो