scriptइन लोगों ने डीएम को दी चेतावनी, कहा- नहीं तो हो जाएगा सांप्रदायिक बवाल, प्रशासन में हड़कंप | Communal violence threat to DM Meerut | Patrika News
मेरठ

इन लोगों ने डीएम को दी चेतावनी, कहा- नहीं तो हो जाएगा सांप्रदायिक बवाल, प्रशासन में हड़कंप

संप्रदाय विशेष के सैकड़ों लोगों ने दी डीएम को चेतावनी

मेरठOct 17, 2018 / 12:11 pm

lokesh verma

meerut

इन लोगों ने डीएम को दी चेतावनी, कहा- नहीं तो हो जाएगा सांप्रदायिक बवाल, प्रशासन में हड़कंप

मेेरठ. मेरठ में कुछ लोगों डीएम को सांप्रदायिक बवाल की चेतावनी दी है। दरअसल, कुछ लोग अपने क्षेत्र में अवैध टावर लगाए जाने का विरोध कर रहे थे। इन लोगों ने डीएम के सामने ही कह दिया कि अगर अवैध टावर का निर्माण प्रशासन ने नहीं रोका तो क्षेत्र में सांप्रदायिक बवाल हो जाएगा। लोगों की बातें सुनकर डीएम भी लोगों की तरफ देखते रहे फिर थाना पुलिस को उचित कार्रवाई का निर्देश दे दिया।
यूपी पुलिस की शर्मनाक करतूत, पत्नी के सामने ही पति के प्राइवेट पार्ट में लगाया बिजली का करंट

बता दें कि मामला थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र का है। जहां एक व्यक्ति अपने खाली प्लाॅट में अवैध रूप से एक मोबाइल कंपनी का टावर लगवा रहा है। टावर लगाए जाने का विरोध संप्रदाय विशेष के सैकड़ों लोग कर रहे हैं, लेकिन व्यक्ति नहीं मान रहा है। इसी शिकायत को लेकर मंगलवार को सांप्रदाय विशेष के दर्जनों क्षेत्रवासी डीएम और एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उक्त टावर का निर्माण नहीं रोका गया तो क्षेत्र में सांप्रदायिक बवाल भी हो सकता है।
सपा को अब तक का सबसे बड़ा झटका, अखिलेश यादव का साथ छोड़ इस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे आजम खान!

इस्लामनगर फतेहउल्लापुर के संप्रदाय विशेष के दर्जनों लोग मंगलवार को पहले कलक्ट्रेट और इसके बाद एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार जाटव का एक खाली प्लाॅट है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राजकुमार दबंगई दिखाते हुए अपने प्लाॅट में अवैध रूप से एक मोबाइल कंपनी का टावर लगवा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मोबाइल टावर से निकलने वाली घातक तरंगों के चलते निकट भविष्य में क्षेत्र के निवासियों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। आरोप है कि क्षेत्र के निवासियों ने राजकुमार का विरोध किया तो वह दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौच और मारपीट पर उतारू हो गया। क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि राजकुमार का यह रवैया क्षेत्र में बवाल का कारण भी बन सकता है। उन्होंने टावर का निर्माणकार्य रूकवाए जाने की मांग की। इस दौरान नईम, आसिफ, अबरार, शफीक, इकराम, इमरान, सलाउद्दीन और सरफराज सहित दर्जनोें लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Meerut / इन लोगों ने डीएम को दी चेतावनी, कहा- नहीं तो हो जाएगा सांप्रदायिक बवाल, प्रशासन में हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो