Raju Srivastav Meerut Relation हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव का मेरठ से काफी गहरा नाता रहा है। जागृति विहार सेक्टर सात में उनकी मामा की लड़की सुमन श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ रहती हैं। सुमन के पति एसएम श्रीवास्तव शिक्षा विभाग से रिटायर्ड अधिकारी हैं। सुमन अपने पति के साथ एम्स भी राजू श्रीवास्तव को देखने गई थी। सुमन ने बताया कि राजू के भीतर हास्य अभिनेता की कला बचपन से ही थी। राजू बचपन से ही दूसरों की नकल करते थे। बता दें कि हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव मेरठ भी एक बार आ चुके हैं।
मेरठ•Sep 21, 2022 / 07:02 pm•
Kamta Tripathi
Raju Srivastava Meerut Relation : मेरठ से था हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव का गहरा नाता, शोक में डूबा बहन का परिवार
Hindi News / Meerut / Raju Srivastava Meerut Relation : मेरठ से था हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव का गहरा नाता, शोक में डूबा बहन का परिवार