scriptमेरठ के मंच से पश्चिम में पंचायत चुनाव की जमीन तैयार कर गए सीएम | CM Yogi prepared the ground for panchayat elections for West UP | Patrika News
मेरठ

मेरठ के मंच से पश्चिम में पंचायत चुनाव की जमीन तैयार कर गए सीएम

संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिया सफलता का मंत्र
विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटने का दे गए निर्देश
वरिष्ठ भाजपा नेताओं का जारी होगा वेस्ट सहित यूपी में दौरे का प्लान

मेरठDec 14, 2020 / 08:07 pm

shivmani tyagi

yogi_panchayat.jpeg

मेरठ में पहुंचकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा काे माल्यार्पण कर प्रणाम करते यूपी सीएम याेगी आदित्यनाथ

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) मोदीपुरम स्थित कृषि विश्व विद्यालय ( agriculture univercity ) में योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास। इसके बाद मंच से किसानों को साधने की कवायद। विपक्ष पर तीखे प्रहार और पश्चिम के भाजपा सांसदों और विधायकों ( BJP west up spokeperson ) के साथ संगठन के पदाधिकारियों में उत्साह का संचार।म
यह भी पढ़ें

सीएम के कार्यक्रम के दाैरान होम अरेस्ट रहे विपक्षी नेता बोले,”ये पाकिस्तान या जम्मू-काश्मीर नहीं हिन्दुस्तान है”

मेरठ पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi news in hindi ) के भाषण का सार कुछ ऐसा ही था। उनका भाषण और भाजपा पदाधिकारियों ( Meerut BJP Leader ) के साथ बैठक पंचायत चुनाव पर अधिक फोकस रही। मेरठ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi aditya nath cm yogi ) ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव ( BJP panchayat elections ) में परचम लहराने का भी मंत्र दिया। सीएम ने रविवार को पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने पंचायत चुनाव की चर्चा के साथ ही कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव-22 की तैयारी में जुट जाने के भी दिशा निर्देश दिए। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के सीनियर नेताओं का मेरठ सहित पूरे वेस्ट यूपी का दौरा लगातार जारी है। इसके साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव को फिर से साधने की तैयारी है।

एमएलसी सीट पर जीत के बाद उत्साहित है भाजपा
गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश इकाई कार्यकर्ताओं से संपर्क बढ़ाने पर लगातार जोर दे रही है। एमएलसी सीट पर जीत हांसिल करने के बाद कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है। पिछले रविवार को प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने मेरठ में मंडल प्रभारियों के साथ बैठक की थी। बता दें कि भाजपा ने पहली बार एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार उतारे। अब पंचायत चुनावों में भी यह प्रयोग दोहराया जाएगा। एमएलसी चुनाव में वेस्ट यूपी में बरेली-मुरादाबाद खंड की एक और मेरठ-सहारनपुर खंड की दोनों सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। इसके बाद अब भाजपा पंचायत चुनावों की जमीन बनाने पर जुट गई है। इसी मुहिम को धार देने के लिए पार्टी नेताओं के दौरे चल रहे हैं।

गांव स्तर पर नेतृत्व तैयार करने की कवायद
सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने पंचायत चुनाव के जरिए गांव स्तर पर नेतृत्व तैयार करने के लिए ग्राम प्रधान तक के चुनाव लड़ने का प्लान बनाया है। भाजपा के क्षेत्रिय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने बताया कि पार्टी को सक्रिय करने के लिए नीचले स्तर पर कई बैठकें हो चुकी हैं। पार्टी का उद्देश्य है कि हर चुनाव में मजबूत भागीदारी हो। भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ0 चंद्रमोहन ने बताया कि पंचायत चुनावों के बाद पार्टी विस चुनावों का शंखनाद कर देगी।

Hindi News / Meerut / मेरठ के मंच से पश्चिम में पंचायत चुनाव की जमीन तैयार कर गए सीएम

ट्रेंडिंग वीडियो