सीएम के कार्यक्रम के दाैरान होम अरेस्ट रहे विपक्षी नेता बोले,”ये पाकिस्तान या जम्मू-काश्मीर नहीं हिन्दुस्तान है”
मेरठ पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi news in hindi ) के भाषण का सार कुछ ऐसा ही था। उनका भाषण और भाजपा पदाधिकारियों ( Meerut BJP Leader ) के साथ बैठक पंचायत चुनाव पर अधिक फोकस रही। मेरठ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi aditya nath cm yogi ) ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव ( BJP panchayat elections ) में परचम लहराने का भी मंत्र दिया। सीएम ने रविवार को पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने पंचायत चुनाव की चर्चा के साथ ही कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव-22 की तैयारी में जुट जाने के भी दिशा निर्देश दिए। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के सीनियर नेताओं का मेरठ सहित पूरे वेस्ट यूपी का दौरा लगातार जारी है। इसके साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव को फिर से साधने की तैयारी है।एमएलसी सीट पर जीत के बाद उत्साहित है भाजपा
गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश इकाई कार्यकर्ताओं से संपर्क बढ़ाने पर लगातार जोर दे रही है। एमएलसी सीट पर जीत हांसिल करने के बाद कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है। पिछले रविवार को प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने मेरठ में मंडल प्रभारियों के साथ बैठक की थी। बता दें कि भाजपा ने पहली बार एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार उतारे। अब पंचायत चुनावों में भी यह प्रयोग दोहराया जाएगा। एमएलसी चुनाव में वेस्ट यूपी में बरेली-मुरादाबाद खंड की एक और मेरठ-सहारनपुर खंड की दोनों सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। इसके बाद अब भाजपा पंचायत चुनावों की जमीन बनाने पर जुट गई है। इसी मुहिम को धार देने के लिए पार्टी नेताओं के दौरे चल रहे हैं।
गांव स्तर पर नेतृत्व तैयार करने की कवायद
सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने पंचायत चुनाव के जरिए गांव स्तर पर नेतृत्व तैयार करने के लिए ग्राम प्रधान तक के चुनाव लड़ने का प्लान बनाया है। भाजपा के क्षेत्रिय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने बताया कि पार्टी को सक्रिय करने के लिए नीचले स्तर पर कई बैठकें हो चुकी हैं। पार्टी का उद्देश्य है कि हर चुनाव में मजबूत भागीदारी हो। भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ0 चंद्रमोहन ने बताया कि पंचायत चुनावों के बाद पार्टी विस चुनावों का शंखनाद कर देगी।