यह भी पढ़ेंः
आपसी उठापटक में मेला नौचंदी की तैयारी भी भूल गए, देखें वीडियो सरकार ने बदलने का मौका दिया लिसाड़ी गेट थाने पर पिछले समय तक पहुंचे हिस्ट्रीशीटरों को सरकार के निर्देश पर मेरठ पुलिस ने बदलने का एक मौका दिया था। सीएम
योगी आदित्यनाथ ने भी तब कहा था कि अपराधी या तो सुधर जाएं या प्रदेश छोड़ दें। मेरठ पुलिस ने इन सभी बदमाशों को एक मौका दिया। मुख्यधारा में वापस आए इन 15 अपराधियों को
रोजगार देने में मदद का भरोसा दिलाया गया है। ये अपराधी घर चलाने के लिए सब्जी का ठेला, दुकान पर
काम समेत कर्इ काम कर रहे हैं। अपराध की दुनिया से नाता तोड़ने वाले भी खुश हैं।
यह भी पढ़ेंः
‘शो स्टाॅपर’ के लिए बुलार्इ माॅडल ने दिखाया कुछ एेसा, सबकी खुल गर्इ आंखें, शुरू करवा दी नर्इ बहस तीन थानों के 15 अपराधी थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र, कोतवाली और थाना देहली गेट क्षेत्र के ये 15 अपराधी हैं, जो मुख्य धारा से जुड़ रहे है। इन पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं, जो कि मामूली धाराओं से लेकर गंभीर धाराओं तक के हैं। इतना ही नहीं, इन पर जो मुकदमें हैं ये पिछले 25 कर्इ सालों से चले आ रहे हैं, इन मुकदमों के कारण इनको सब कुछ खत्म हो गया था।