यह भी पढ़ेंः
27 को बिजनौर आएंगे यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, Ganga Yatra का करेंगे उद्घाटन 27 जनवरी को बिजनौर के बैराज गंगा घाट में सुबह साढ़े नौ बजे गंगा पूजन के साथ गंगा यात्रा का शुभारंभ होगा। इसके बाद सीएम योगी सड़क मार्ग से रामराज, बहसूमा होते हुए हस्तिनापुर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार हस्तिनापुर में शाम को जनसभा को संबोधित करने के बाद यहां वह शाम को गंगा आरती में शामिल होंगे। हस्तिनापुर में रात्रि विश्राम के बाद 28 जनवरी को सुबह 8.30 बजे गंगा आरती के बाद सड़क मार्ग से मवाना, परीक्षितगढ़, किठौर होते हुए गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट पहुंचेंगे। रात्रि को उनका विश्राम वशीघाट नरौरा बुलंदशहर में होगा।
यह भी पढ़ेंः
Republic Day: ब्रिटिश काल में शुरू हो गई थी प्रभात फेरी, पहले गणतंत्र दिवस पर सजाया गया था पूरा शहर सीएम योगी के इस प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रशासनिक अफसर तैयारियों में जुटे हुए हैं। हस्तिनापुर में रैली स्थल पहले राजकीय इंटर कालेज में होनी थी, लेकिन अब जम्बूद्वीप के नजदीक होगी। हालांकि अभी तक सीएम योगी का सरकारी कार्यक्रम जिला प्रशासन को नहीं मिला है, लेकिन उनकी गंगा यात्रा को लेकर पूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हस्तिनापुर में गंगा यात्रा के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे।