script27 से शुरू हो रही सीएम योगी की गंगा यात्रा, जानिए कहां-कहां से गुजरेगी | CM Yogi Adityanath Ganga Yatra starting from 27 january 2020 | Patrika News
मेरठ

27 से शुरू हो रही सीएम योगी की गंगा यात्रा, जानिए कहां-कहां से गुजरेगी

Highlights

27 जनवरी को बिजनौर के बैराज गंगा घाट से शुरू होगी गंगा यात्रा
हस्तिनापुर में जनसभा और गंगा आरती में लेंगे हिस्सा लेने कार्यक्रम
सीएम के दौरे को लेकर हस्तिनापुर में चल रही जोर-शोर से तैयारियां

 

मेरठJan 25, 2020 / 01:13 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की गंगा यात्रा (Ganga Yatra) 27 जनवरी की सुबह बिजनौर (Bijnor) के बैराज गंगा घाट से शुरू हो रही है। गंगा यात्रा का शुभारंभ सीएम योगी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) संयुक्त रूप से करेंगे। सीएम योगी की गंगा यात्रा रामराज, हस्तिनापुर, गढ़मुक्तेश्वर से होती हुई आगे का सफर तय करेगी। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन हस्तिनापुर में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। हालांकि अभी तक योगी आदित्यनाथ का सरकारी कार्यक्रम जिला प्रशासन को नहीं मिला है।
यह भी पढ़ेंः 27 को बिजनौर आएंगे यूपी और उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री, Ganga Yatra का करेंगे उद्घाटन

27 जनवरी को बिजनौर के बैराज गंगा घाट में सुबह साढ़े नौ बजे गंगा पूजन के साथ गंगा यात्रा का शुभारंभ होगा। इसके बाद सीएम योगी सड़क मार्ग से रामराज, बहसूमा होते हुए हस्तिनापुर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार हस्तिनापुर में शाम को जनसभा को संबोधित करने के बाद यहां वह शाम को गंगा आरती में शामिल होंगे। हस्तिनापुर में रात्रि विश्राम के बाद 28 जनवरी को सुबह 8.30 बजे गंगा आरती के बाद सड़क मार्ग से मवाना, परीक्षितगढ़, किठौर होते हुए गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट पहुंचेंगे। रात्रि को उनका विश्राम वशीघाट नरौरा बुलंदशहर में होगा।
यह भी पढ़ेंः Republic Day: ब्रिटिश काल में शुरू हो गई थी प्रभात फेरी, पहले गणतंत्र दिवस पर सजाया गया था पूरा शहर

सीएम योगी के इस प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रशासनिक अफसर तैयारियों में जुटे हुए हैं। हस्तिनापुर में रैली स्थल पहले राजकीय इंटर कालेज में होनी थी, लेकिन अब जम्बूद्वीप के नजदीक होगी। हालांकि अभी तक सीएम योगी का सरकारी कार्यक्रम जिला प्रशासन को नहीं मिला है, लेकिन उनकी गंगा यात्रा को लेकर पूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हस्तिनापुर में गंगा यात्रा के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे।

Hindi News / Meerut / 27 से शुरू हो रही सीएम योगी की गंगा यात्रा, जानिए कहां-कहां से गुजरेगी

ट्रेंडिंग वीडियो